Gurnoor Brar, Sushant Mishra:IPL 2024 अब समाप्ति की ओर है। इस बीच गुजरात टाइटंस के स्क्वॉड में एक बदलाव देखने को मिला है। झारखंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा की जगह पंजाब के गुरनूर बरार को GT के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। IPL की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, गुरनूर को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में शामिल किया गया है। हालांकि, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि गुजरात ने सुशांत मिश्रा का रिप्लेसमेंट क्यों चुना।
5 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले
बयान के मुताबिक, "गुजरात टाइटंस ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के बाकी मैचों के लिए सुशांत मिश्रा के स्थान पर तेज गेंदबाज गुरनूर सिंह बरार को साइन किया है।" पंजाब के क्रिकेट सर्किट में एक उभरते हुए तेज गेंदबाज बरार ने 5 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले हैं। इस दौरान 8 पारियों में उन्होंने 45.57 की औसत और 3.80 की इकॉनमी से 7 विकेट चटकाए हैं। 4/28 एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्होंने 1 लिस्ट- A मैच में 1 शिकार किया है। उन्होंने अपने करियर में अब तक 1 टी20 मैच खेला है। हालांकि, उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है।