GT vs CSK Preview:IPL 2024 के 59वें मुकाबले में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से होगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 11 मैच खेले हैं और 6 में जीत दर्ज की है। 12 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। दूसरी ओर गुजरात टाइटंस ने 11 में से 4 ही मैच जीते हैं और टीम 10वें पायदान पर है। CSK इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाना चाहेगी। दूसरी ओर प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी GT चेन्नई का काम खराब कर सकती है।
गुजरात को लेने होंगे कड़े फैसले
प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर खड़ी गुजरात टाइटंस को अगले मैच में कुछ कड़े फैसले लेने होंगे। रिद्धिमान साहा पूरे सीजन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में टीम को शुभमन गिल के जोड़ीदार का विकल्प तलाशना होगा। टीम में साई किशोर की भी वापसी हो सकती है। साथ ही जोशुआ लिटल की जगह मैथ्यू वेड को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।
तेज गेंदबाजों ने बढ़ाई चेन्नई की टेंशन
चेन्नई सुपर किंग्स को अपने 2 स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना की कमी खलने वाली है। पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में CSK ने मिचले सेंटनर को आजमाया था। वह अगले मैच में भी अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं। पिछले मैच में तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने भी छाप छोड़ी थी। डॉक्टर्स द्वारा आराम की सलाह के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी GT के विरुद्ध मैदान में उतर सकते हैं। CSK रिचर्ड ग्लीसन को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। उनकी जगह एक बार फिर रचिन रवींद्र की वापसी हो सकती है। अजिंक्य रहाणे को या तो बेंच पर बैठाया जा सकता है या फिर उन्हें मिडिल ऑर्डर में जगह दी जा सकती है।