Gautam Gambhir Kalighat Temple: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर कोलकाता के कालीघाट मंदिर में देवी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे। गंभीर के कार्यकाल संभालने के बाद से भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा है। श्रीलंका के हाथों 27 साल बाद टीम को वनडे सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं, न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया का टेस्ट सीरीज में पहली बार सूपड़ा साफ किया, तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लगातार तीसरी बार जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया। गंभीर की रणनीति पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बतौर हेड कोच गंभीर के लिए चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है।
Head coach Gautam Gambhir visited Kalighat Temple for blessings in Kolkata ♥️ [PTI] pic.twitter.com/jk6TbnYf8E
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) January 21, 2025
देवी मां की शरण में गंभीर
इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले हेड कोच गौतम गंभीर देवी मां की शरण में पहुंचे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में गंभीर को कोलकाता के कालीघाट मंदिर में मां का आशीर्वाद लेते हुए देखा गया। बतौर हेड कोच गंभीर के लिए इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी को काफी अहम माना जा रहा है। गंभीर के पद संभालने के बाद से टीम इंडिया को कई शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है।
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को 27 साल बाद वनडे सीरीज गंवानी पड़ी थी। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड ने भारत को उसी की सरजमीं पर 3-0 से रौंदा। वहीं, गंभीर के कोच रहते हुए टीम को ऑस्ट्रेलिया में भी 1-3 से हार का मुंह देखना पड़ा।
इंग्लैंड सीरीज से चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी
भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। फटाफट क्रिकेट के रोमांच के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। एकदिवसीय मैचों को चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। गौतम गंभीर अपनी अगुवाई में भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने की पुरजोर कोशिश करेंगे। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद से गौतम गंभीर और रोहित शर्मा सवालों के घेरे में हैं।