Gautam Gambhir, MS Dhoni: भारत में इस दिनों IPL 2024 खेला जा रहा है। लीग के 22वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। अपने पिछले 2 मुकाबले हारकर आ रही CSK की कोशिश अब जीत दर्ज करने पर होगी। दूसरी ओर KKR विजयी रथ पर सवार है और टीम ने लगातार 3 मैच जीत लिए हैं। मैच से पहले कोलकाता के मेंटॉर गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स पर बात की।
भारत के सबसे सफल कप्तान
गौतम गंभीर ने कहा, "महेंद्र सिंह धोनी भारत के अब तक के सबसे सफल कप्तान हैं, मुझे नहीं लगता कि कोई भी उस स्तर तक पहुंच सकता है। उन्होंने ICC के तीन खिताब जीते हैं। उन्होंने विदेशों में भारत को जीत दिलाई है। IPL में भी वह काफी चालाकी के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह नंबर 6 और 7 पर बल्लेबाजी करने आते हैं। वह खेल को खत्म करने की कोशिश करते हैं। वह फील्ड पर काफी शांत रहते हैं। चेन्नई के खिलाफ जब तक आप ने आखिरी रन नहीं बनाया तब आप जीते नहीं हैं।"
चेन्नई ने जीते 2 मुकाबले
IPL 2024 में चेन्नई के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने जीत के साथ आगाज किया। उन्होंने अपने पहले 2 मैच में जीत दर्ज की। CSK ने पहले मैच में RCB को 6 विकेट से और अपने दूसरे मैच में गुजरात को 63 रन से हराया। इसके बाद CSK को लगातार 2 हार झेलनी पड़ी। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रन से और सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से CSK को पटखनी दी।