TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IPL 2025 Final: किस खिलाड़ी के सिर पर सजी ऑरेंज-पर्पल कैप? देखें अवॉर्ड की पूरी लिस्ट

Full List of Awards IPL 2025: आईपीएल 2025 फाइनल के बाद अवॉर्ड की पूरी लिस्ट आप नीचे पढ़ सकते हैं।

Full List of Awards IPL 2025: आईपीएल 2025 का फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। आरसीबी ने 6 रनों से जीत दर्ज करते हुए आईपीएल 2025 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। आरसीबी का 17 साल का सूखा खत्म हो गया और टीम ने अपना पहला खिताब जीता। आईपीएल 2025 फाइनल के बाद बीसीसीआई की ओर से ढेर सारे अवॉर्ड खिलाड़ियों को मिले। ऑरेंज कैप पर साई सुदर्शन ने कब्जा जमाया, जबकि गुजरात टाइटंस के गेंदबाज ने पर्पल कैप अपने नाम किया। आईपीएल 2025 फाइनल के बाद आइए देखते हैं अवॉर्ड की पूरी लिस्ट

इन खिलाड़ियों का अवॉर्ड पर कब्जा

साई सुदर्शन ने ऑरेंज कैप अपने नाम किया। उन्होंने सीजन में 759 रन बनाए थे। इसके अलावा गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने पर्पल कैप पर कब्जा जमाया। उन्होंने कुल 25 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद मोस्ट इकोनॉमिकल डॉट बॉल का अवॉर्ड मोहम्मद सिराज ने अपने नाम किया। वहीं फेयर प्ले अवॉर्ड का खिताब सीएसके ने जीता। मोस्ट वेलुएबल प्लेयर का खिताब सूर्यकुमार यादव ने जीता। इसके अलावा बेस्ट पिच और ग्राउंड तैयार करने का अवॉर्ड दिल्ली एंड जिला क्रिकेट संघ ने अपने नाम किया। आरसीबी को ट्रॉफी जीतने के बाद 20 करोड़ प्राइज मनी मिली, जबकि हारने वाली टीम पंजाब को 12.50 करोड़ रुपये मिले।

आईपीएल 2025 फाइनल के बाद अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी

श्रेणी विजेता / टीम
आईपीएल 2025 चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
रनर-अप पंजाब किंग्स (PBKS)
फाइनल का प्लेयर ऑफ द मैच क्रुणाल पांड्या (RCB)
सीजन का उभरता हुआ खिलाड़ी साई सुदर्शन (GT)
सीजन का सुपर स्ट्राइकर वैभव सुर्यवंशी (RR)
सीजन का फैंटेसी किंग साई सुदर्शन (GT)
पर्पल कैप (25 विकेट) प्रसिद्ध कृष्णा (PBKS)
ऑरेंज कैप (759 रन) साई सुदर्शन (GT)
सीजन के सबसे ज्यादा छक्के निकोलस पूरन (LSG)
सीजन के सबसे ज्यदा चौके (88) साई सुदर्शन (GT)
सीजन में सबसे ज्यादा डॉट बॉल मोहम्मद सिराज (GT)
सीजन का सर्वश्रेष्ठ कैच कमिंदु मेंडिस (SRH)
फेयर प्ले अवॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
मोस्ट वैलुएब्ल प्लेयर (MVP) सूर्यकुमार यादव (MI)
 


Topics:

---विज्ञापन---