Cricketer Stress Fracture Almost One Year Ban: भारत की मशहूर क्रिकेट लीग आईपीएल में आरसीबी के लिए कमाल किया और फिर आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुआ एक खिलाड़ी, अब एक बार फिर से इंजर्ड हो गया है। उस खिलाड़ी का नाम है न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज काइल जैमीसन जो अब स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण बाहर हो गए हैं। आईसीसी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अब जैमीसन अब इस पूरे सीजन से अगले समर तक बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होने से न्यूजीलैंड की टीम को झटका लग सकता है। लंबे समय से जैमीसन इंजरी की सम्या से जूझ रहे हैं।
न्यूजीलैंड के कोच ने बताया बुरी खबर
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने इस जानकारी को एक “tough news” (बुरी खबर) बताया है। उन्होंने कहा कि हम सबने देखा कि कितनी मुश्किल से जैमीसन की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो पाई थी। अब उनके साथ ऐसा सेटबैक होना एक बुरी खबर जैसा है। उन्होंने आगे कहा कि हम इस पर एक पॉजिटिव साइड भी ले रहे हैं कि जैमीसन खुद को सही करने के लिए काफी उत्सुक हैं। उनके रिहैबिलिटेशन के सफर में हम उनके साथ खड़े हैं।
क्या बोले काइल जैमीसन?
काइल जैमीसन ने इसको लेकर कहा, 'पिछले कुछ दिन मेरे लिए काफी चैलेंजिंग रहे हैं। लेकिन मैं इस दौरान लगातार सपोर्ट के लिए अपने पार्टनर, परिवार, टीम के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और मेडिकल टीम का बहुत शुक्रगुजार हूं। मुझे पता है कि इंजरी एक क्रिकेटर की जिंदगी का हिस्सा होती हैं। मेरी उम्र में भी ऐसा स्वाभाविक है। मुझे उम्मीद है कि मैं वापसी करूंगा और मेरे पास अभी और मैच आगे खेलने के लिए होंगे।'