Fans Reactions After India vs SA 4th T20I Called Off: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 इंटरनेशनल मैच बुधवार 17 दिसंबर 2025 को खराब विजिबिलिटी के कारण रद्द कर दिया गया. एकाना स्टेडियम में घने स्मॉग की चादर बिछ गई, जिससे नॉर्थ इंडिया में सर्दियों के मौसम में मैच शेड्यूल करने के फैसले पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. प्रोटियाज के खिलाफ पूरी सीरीज के लिए नवंबर और दिसंबर में न्यू चंडीगढ़, धर्मशाला, लखनऊ, रांची, रायपुर, विशाखापत्तनम, कटक, अहमदाबाद, गुवाहाटी और कोलकाता जैसे वेन्यू तय किए गए थे. ये वो टाइम भी है जब लखनऊ और न्यू चंडीगढ़ जैसे शहरों में प्रदूषण का स्तर आमतौर पर सबसे खराब होता है.
नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद
चौथा टी-20 इंटरनेशनल मैच आधिकारिक तौर पर 'बहुत ज्यादा कोहरे' के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया, लेकिन असलियत ये थी कि एकाना स्टेडियम को स्मॉग की मोटी चादर ने ढक लिया था, जिससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गई थी. बीसीसीआई ने अपने आखिरी अपडेट में कहा, "भारत-साउथ अफ्रीका चौथा टी-20 मैच बहुत ज्यादा कोहरे की वजह से कैंसिल कर दिया गया है."
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- IPL 2026 Auction: मीना बाजार के भाव बिके ये ब्रांडेड क्रिकेटर्स, फ्रेंचाइजी ने 5 प्लेयर्स को ‘चिल्लर’ देकर खरीदा
---विज्ञापन---
सोशल मीडिया पर खफा हुए फैंस
बुधवार को लखनऊ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक रेंज में, 400 से ऊपर रहा, जिससे यहां मैच कराने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. मैच से पहले भारतीय टीम के वार्म-अप के दौरान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पॉल्यूशन से बचने के लिए सर्जिकल मास्क पहने हुए दिखे. सोशल मीडिया पर फैंस ने लखनऊ में मैच आयोजित करने के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं. यूजर्स ने अपना गुस्सा जाहिए किया है और प्रदूषण को लेकर भी चिंता जाहिर की है. आइए देखते हैं कुछ रिएक्शंस.