TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

‘वह दुनिया का मुश्किल…’, जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से डरता है साउथ अफ्रीका का पूर्व दिग्गज खिलाड़ी

Jasprit Bumrah: इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे मुश्किल तेज गेंदबाजों में से एक हैं. टेस्ट हो या वनडे या फिर टी-20, सभी फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने कमाल की गेंदबाजी से दर्शकों का दिल जीता है. अब साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी को भी लगता है कि जसप्रीत दुनिया के सबसे मुश्किल गेंदबाजों में से एक हैं.

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह दुनिया के मुश्किल गेंदबाज हैं. इस बात से कोई भी इनकार नहीं कर सकता है. बुमराह ने तीनों ही प्रारूप में गहरी छाप छोड़ी है और शायद इसलिए उन्हें दुनिया का खतरनाक गेंदबाज भी माना जाता है. बुमराह अपनी तेज रफ्तार के अलावा अपनी सटीक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं. अब साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बुमराह को दुनिया का सबसे मुश्किल गेंदबाज बताया है.

फाफ ने दिया बड़ा बयान

फाफ ने बुमराह की बात करते हुए कहा कि बुमराह दुनिया के सबसे मुश्किल गेंदबाज हैं, जिनका सामना करना मुश्किल है. उम्मीद है कि हम उन्हें साउथ अफ्रीका 20 में नहीं देखेंगे. 39 साल के फाफ डु प्लेसिस वैसे तो साउथ अफ्रीका नेशनल टीम से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वह दुनिया की लगभग तमाम फ्रेंचाइजियों के लिए खेलते हैं. फाफ आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इससे पहले वह आरसीबी की कप्तानी भी संभाल चुके हैं. लेकिन उनको भी बुमराह के सामने बल्लेबाजी करने में डर लगती है.

---विज्ञापन---

टेस्ट सीरीज के लिए तैयार बुमराह

बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के बाद घरेलू सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. बुमराह इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में धमाल मचाते हुए नजर आए थे. उन्होंने 2 मैचों में 7 विकेट लिए थे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की इज्जत बचाने वाले खिलाड़ी को ICC ने दिया बड़ा इनाम, भारत का दबदबा है बरकरार

शानदार करियर पर एक नजर

31 साल के जसप्रीत बुमराह ने अब तक 50 टेस्ट मैचों में 226 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 89 वनडे मैचों में उन्होंने अब तक 149 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. वहीं, 80 टी-20 में उन्होंने 99 विकेट लिए हैं. आईपीएल में भी उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 145 मैचों में 183 विकेट अपने नाम किए हैं.

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल नहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का एक्स फैक्टर, सुरेश रैना ने बताई वजह


Topics:

---विज्ञापन---