Eoin Morgan T20 World Cup 2024:टी20 विश्व कप 2024 का चंद दिनों में आगाज होने वाला है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2 जून से होगी। ICC के इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम अमेरिका पहुंच चुकी है। इतना ही नहीं रोहित शर्मा एंड कंपनी ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने भारत को टी20 विश्व कप 2024 की सबसे मजबूत टीम बताया है।
भारत अन्य टीमों को हराने में सक्षम
स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में मॉर्गन ने कहा, भारत की अविश्वसनीय टीम की डेप्थ और प्रतिभा उन्हें एक बहुत ही स्थिर टीम बनाती है। भारतीय टीम किसी भी अन्य टीम को अच्छे अंतर से हराने की क्षमता रखती है। उन्होंने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि पूरे टूर्नामेंट में चोटों के बावजूद भी सबसे मजबूत साइड भारत है। उनकी ताकत और गहराई इस समय बिल्कुल अविश्वसनीय है। हम इस बारे में बात कर रहे हैं कि वे कौन से खिलाड़ी हैं जिन्हें उनकी गुणवत्ता के कारण 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था।"