---विज्ञापन---

17 साल बनाई दूरी, अब IPL 2025 में रंग जमाने को बेताब इंग्लैंड टीम का कोच! ऑक्शन में भेजा नाम

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में एक ऐसे गेंदबाज का नाम सामने आया है, जो अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलट सकता है। टेस्ट क्रिकेट में 704 विकेट लेने वाला यह बॉलर ऑक्शन टेबल पर टीमों के बीच जोरदार जंग करा सकता है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 6, 2024 18:48
Share :
James Anderson

James Anderson IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का बाजार सज चुका है। 24 और 25 नवंबर को सउदी अरब के जेद्दा में 1574 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है। बेन स्टोक्स समेत कई बड़े नामों ने इस बार ऑक्शन से खुद को दूर रखा है। वहीं, ऑक्शन लिस्ट में कुछ चौंकाने वाले नाम भी शामिल हुए हैं, जिन पर हर किसी की निगाहें रहने वाली है। ऐसा ही एक नाम टेस्ट क्रिकेट में 704 विकेट लेने वाले पूर्व गेंदबाज का भी है। टेस्ट क्रिकेट में अपनी लहराती हुई गेंदों से कहर बरपाने वाले बॉलर के लिए ऑक्शन टेबल पर टीमों के बीच जंग देखने को मिल सकती है।

ऑक्शन में उतरा अनुभवी गेंदबाज

अगर आप अभी भी इस गेंदबाज का नाम नहीं समझ सके हैं, तो आपकी मुश्किल का हल कर दिए देते हैं। दरअसल, यह नाम इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का है। मौजूदा समय में इंग्लैंड के फास्ट बॉलिंग मेंटोर की भूमिका निभा रहे एंडरसन ने 1574 खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 में खेलने की इच्छा जाहिर की है। इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में एंडरसन ने अपने लंबे करियर फुल स्टॉप लगाते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया था। एंडरसन का नाम ऑक्शन में देखकर हर कोई हैरान है। इसकी वजह यह है कि एंडरसन इससे पहले आजतक इस लीग में खेलते हुए नजर नहीं आए हैं। एंडरसन ने ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रखा है।

---विज्ञापन---

2009 में खेला लास्ट T20I मैच

जेम्स एंडरसन लंबे समय से टी-20 क्रिकेट से दूर रहे हैं। साल 2009 में इंग्लैंड की तरफ से उन्होंने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद से उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर व्हाइट बॉल क्रिकेट से दूरी बना ली थी और अपना पूरा फोकस टेस्ट क्रिकेट पर शिफ्ट कर दिया था। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में 704 विकेट लेने वाले एंडरसन ने लास्ट टी-20 मैच 2014 में लंकाशायर की ओर से खेला था। इस मैच में इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज की जमकर धुनाई हुई थी और उन्होंने अपने 4 ओवर में 52 रन लुटा डाले थे।

आईपीएल डेब्यू करेंगे एंडरसन?

जेम्स एंडरसन ने अपना नाम मेगा ऑक्शन के लिए भेज तो दिया है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि कोई टीम उनके नाम पर बोली लगाती या फिर नहीं। एंडरसन 42 साल की उम्र में भी पूरी तरह से फिट हैं और यह बात उनके पक्ष में जाती है। हालांकि, क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। 19 टी-20 इंटरनेशनल मैच में एंडरसन ने 18 विकेट चटकाए हैं और उनका इकॉनमी भी आठ के करीब रहा है।

 

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Nov 06, 2024 04:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें