AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 जनवरी से खेला जाएगा. अब तक खेले गए 4 मैच में ऑस्ट्रेलिया 3-1 से आगे है. ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती 3 मैच को अपने नाम करते हुए सीरीज पर कब्जा जमाया था. वहीं, चौथे मैच को इंग्लैंड ने अपने नाम किया था. अब सीरीज के पांचवें मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने दल का ऐलान किया है, जिसमें 12 खिलाड़ियों को जगह मिली है.
दो बड़े बदलाव भी हुए
पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने 12 सदस्यीय दल में 2 बड़े बदलाव किए हैं. स्पिनर शोएब बशीर और सीमर मैथ्यू पॉट्स को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा गस एटकिंसन को भी टीम में जगह मिली है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और 5 विकेट हॉल लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था. टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स संभालेंगे. इसके अलावा अनुभवी जो रूट को भी मौका मिला है.
---विज्ञापन---
फाइनल टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग.
---विज्ञापन---
सिडनी में कैसा है इंग्लैंड का रिकॉर्ड?
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक इंग्लैंड ने 57 टेस्ट मैच खेले हैं. इंग्लैंड ने 22 टेस्ट मैच अपने नाम किए हैं, जबकि 27 टेस्ट मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 8 मैच ड्रॉ हुए हैं. इंग्लैंड ने सिडनी में आखिरी टेस्ट मैच 14 साल पहले जीता था. इसके बाद से सिडनी की सरजमीं पर टीम ने एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. साल 2011 में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने सिडनी के मैदान पर जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने लिया संन्यास का फैसला, इस दिन खेलेंगे आखिरी मुकाबला
ये भी पढ़ें: टीम सिलेक्शन से पहले ध्रुव जुरेल ने दिया बड़ा बयान, अपनी सफलता को लेकर किया बड़ा खुलासा