ENG vs IND: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने जब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा तो टीम इंडिया के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई. रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन का विकल्प ढूंढ़ रही भारतीय टीम को अब कोहली का भी रिप्लेसमेंट तलाशना है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अब टीम का ऐलान हो गया है. उसके बाद विराट कोहली के रिप्लेसमेंट को लेकर तस्वीर थोड़ी बहुत साफ होती हुई दिखाई दे रही है. हेड कोच गौतम गंभीर का भरोसा जीतने वाले खिलाड़ी को अब नंबर 4 पर आजमाया जा सकता है.
विराट कोहली का मिल गया रिप्लेसमेंट!
महान सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने के बाद जब नंबर 4 की जगह खाली हुई तो फौरन विराट कोहली को इस नंबर पर मौका दिया गया. साल 2013 के बाद से कोहली 2025 तक नंबर 4 पर ही खेलते हुए नजर आए हैं. अब उनके संन्यास के बाद विकल्प की तलाश हो रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल को नंबर 4 पर बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है. मैनेजमेंट चाहता हैं कि गिल अब टीम में कोहली की जगह लें और मध्यक्रम में टीम इंडिया की बल्लेबाजी को संभाले. गिल को अभी टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित करना बाकी है.
---विज्ञापन---
गिल ने बतौर कप्तान सलामी बल्लेबाज शुरू किया था करियर
भारतीय टेस्ट टीम में शुभमन गिल ने अपना करियर बतौर सलामी बल्लेबाज शुरू किया था. जिसके बाद पुजारा के टीम से बाहर होने के बाद मैनेजमेंट ने गिल का नंबर 3 पर शिफ्ट कर दिया था. अब मैनेजमेंट उन्हें नंबर 4 पर मौका दे सकता है. सलामी बल्लेबाजी में फिलहाल केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जगह पक्की नजर आ रही है. वहीं नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए साई सुदर्शन और करुण नायर में टक्कर है. इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को मौका मिल सकता है. वहीं नंबर 5 पर तो उपकप्तान ऋषभ पंत की जगह पक्की ही नजर आ रही है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: ENG vs ZIM: जिम्बाब्वे को मिली शर्मनाक हार, 9 विकेट लेकर पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी ने शुभमन गिल को डराया