---विज्ञापन---

Duleep Trophy के पहले मैच में क्या हो सकती है Team A, Team B की प्लेइंग इलेवन

BCCI इस साल अपने घरेलू सत्र की शुरुआत दलीप ट्रॉफी से कर रहा है। ये टूर्नामेंट 5 सितंबर से खेला जाएगा, जिसमें इस बार कई बड़े खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे। कई सालों के बाद दलीप ट्रॉफी में दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो रही है, जिससे इस टूर्नामेंट का रोमांच भी बढ़ गया है।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Aug 18, 2024 12:35
Share :
Duleep Trophy 2024
Duleep Trophy 2024

BCCI की Duleep Trophy का आगाज 5 सितंबर से होना जा रहा है। बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए चार टीमों की घोषणा की है, जिसमें A, B, C और D टीम शामिल हैं। इन टीमों की कमान शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, रितुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है। इस ट्रॉफी से टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों का चयन भी मुमकिन है, क्योंकि टीम इंडिया को अगले कुछ महीनों में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं। ऐसे में खिलाड़ियों के पास मौका होगा कि वो टेस्ट टीम में एंट्री पाने के लिए इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करें। इस बीच हम अपनी इस रिपोर्ट में पहले मैच के लिए टीम-A और टीम-B की संभावित प्लेइंग-11 पर बात करते हैं।

दोनों टीमों में किन खिलाड़ियों को मिली है जगह

टीम-A: शुभमन गिल (कप्‍तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रूव जुरैल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, अकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्‍णा, खलील अहमद, आवेश खान, विदवथ कावेरप्‍पा, कुमार कुशाग्र और शाश्‍वत रावत।

---विज्ञापन---

टीम-B:  अभिमन्‍यु ईस्‍वरन (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्‍थी और एन जगदीशन।

पहले मैच के लिए टीम-A की संभावित प्लेइंग-11

टीम-A की कमान भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल को सौंपी गई है। शुभमन गिल टीम के लिए मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। मध्य क्रम में बल्लेबाजी के लिए टीम में केएल राहुल, रियान पराग, शिवम दुबे और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को जगह मिल सकती है। वहीं, टीम की गेंदबाजी की कमान तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, आवेश खान और खलील अहमद को दी जा सकती है। ये टीम बेहद मजबूत मानी जा रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Video: साउथ अफ्रीका ने हिला दी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल, भारत पर मंडराया खतरा

पहले मैच के लिए  टीम-B की संभावित प्लेइंग-11

टीम-B की कमान बंगाल के प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है। माना जा रहा है कि अभिमन्यु टीम के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। उनके साथ शीर्ष क्रम की जिम्मेदारी यशस्वी जयसवाल और मुशीर खान पर होगी। वहीं, मध्यक्रम में सरफराज खान, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा और वाशिंगटन सुंदर पारी को संभालते हुए नजर आ सकते हैं। गेंदबाजी की कमान आर साई किशोर, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज को सौंपी जा सकती है।

कब खेला जाएगा पहला मैच 

दलीप ट्रॉफी का पहला मैच 5 सितंबर को खेला जाएगा। ये मैच टीम ए और टीम बी के बीच खेला जाएगा। दलीप ट्रॉफी के सभी मुकाबले आंध्र प्रदेश के अनंतपुर और बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: ‘मैं हमेशा लड़ती रहूंगी…’ घर पहुंचते ही Vinesh Phogat ने कही बड़ी बात, पति ने फिर दिखाया गुस्सा

कहां देख सकेंगे मैच

दलीप ट्रॉफी के मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर स्पोर्ट्स-18 चैनल पर किया जाएगा। जबकि, लोग मोबाइल पर इसे जियो सिनेमा एप पर देख सकेंगे।

ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir का टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर चढ़ गया जादू, अब ऋषभ पंत ने भी शुरू कर दी गेंदबाजी

HISTORY

Written By

Mashahid abbas

First published on: Aug 18, 2024 12:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें