IPL 2024, DOG OUT Zone: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 10वें मुकाबले में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होने वाला है। यह मुकाबला बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले डॉग लवर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। IPL का लुत्फ उठाने के लिए अब क्रिकेट प्रेमियों को अपने डॉग को घर पर अकेले छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में डॉग आउट जोन बनाया गया
फैंस अब अपने डॉग के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग के भी मजे ले पाएंगे। इसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अनोखी पहल शुरू की है। इसके तहत चिन्नास्वामी स्टेडियम में डॉग आउट जोन बनाया गया है। यहां पर क्रिकेट प्रेमी अपने पेट्स के साथ मैच देख सकेंगे। इससे पहले 2019 में भी ऐसा देखने को मिला था। हालांकि, तब इसे प्रयोग के तौर पर सिर्फ 1 मैच के लिए ही किया गया था। अब RCB के घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में स्थायी रूप से डॉग आउट जोन बना दिया गया है। ऐसे में आप अपने प्यारे से डॉगी को लेकर भी IPL का मुकाबला देखने जा सकते हैं।