Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

शेन वॉटसन-टिम साउदी के बाद अब इस स्टार की हुई KKR में एंट्री, IPL 2026 से पहले हुआ बड़ा ऐलान

IPL 2026 KKR Coaching: आईपीएल 2026 से पहले 3 बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी तैयारियों में लग चुकी है. केकेआर ने शेन वॉटसन और टिम साउदी के बाद अब एक और स्टार को अपने कोचिंग युनिट में जगह दी है. ये खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुका है.

केकेआर का बड़ा फैसला

IPL 2026 KKR Coaching: आईपीएल 2026 को लेकर अब सभी टीमें तैयारियां तेज कर चुकी हैं. वर्ल्ड कप 2026 के बाद आईपीएल शुरू हो जाएगा. मिनी ऑक्शन के जरिए सभी टीमें अपने खिलाड़ियों की फौज तैयार भी कर चुकी हैं. सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा फैसला किया है और अपने कोचिंग स्टाफ में पूर्व स्टार खिलाड़ी दिशांत याग्निक को जगह दी है.

दिशांत याग्निक को मिली केकेआर में एंट्री

दिशांत याग्निक आईपीएल 2026 से पहले केकेआर के फील्डिंग कोच नियुक्त हुए हैं. इससे पहले केकेआर ने शेन वॉटसन और टिम साउदी को अपने कोचिंग दल में जगह दी थी. 42 साल के दिशांत याग्निक ने संन्यास के बाद आईपीएल और घरेलू टीम को कोचिंग दी है. राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच के रूप में उनका लंबा जुड़ाव रहा.

---विज्ञापन---

पिछले साल भी वह राजस्थान रॉयल्स के लिए फील्डिंग कोच चुने गए थे. राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच के रूप में राजस्थान रॉयल्स से अलग होने के बाद याग्निक को भी पद से हटा दिया गया था. हालांकि अब वह केकेआर खेमे में दिखेंगे. केकेआर में पहले से ही मुख्य कोच अभिषेक नायर, सहायक कोच शेन वॉटसन, नए पावर कोच आंद्रे रसेल, मेंटर डीजे ब्रावो और बॉलिंग कोच टिम साउथी मौजूद हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत के इस लेजेंड को चुना अपना आइडल, लेकिन उनकी कामायबी दोहराने में अब तक नाकाम

ऐसा रहा करियर

दिशांत याग्निक आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने राजस्थान के लिए घरेलू टूर्नामेंट में भाग लिया है. अपने घरेलू करियर में उन्होंने 50 प्रथम श्रेणी मैच में 1754 रन बनाए हैं. इसके अलावा 41 लिस्ट A मैच में उनके बल्ले से 945 रन निकले हैं. वहीं, 56 टी-20 मैच में उन्होंने 662 रन बनाए हैं. प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने 1 शतक, लिस्ट A क्रिकेट में 2 शतक भी अपने नाम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- अनसोल्ड रहने के बाद पहाड़ों में छुट्टियां बिता रहीं थीं ये क्रिकेटर, अचानक आ गया WPL 2026 से कॉल, डेब्यू मैच में किया इम्प्रेस


Topics:

---विज्ञापन---