TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘मैंने गैरों के बिस्तर पर अपनों…’ चहल से तलाक लेते ही धनश्री के नए गाने ने लगाई सोशल मीडिया पर आग

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक लेने के बाद सोशल मीडिया पर धनश्री का नया गाना आग की तरह फैल रहा है।

Dhanshree New Song
Dhanshree New Song: युजवेंद्र चहल और धनश्री का तलाक हो चुका है। दिसंबर 2020 में हुई शादी पांच साल बाद खत्म हो चुकी है। भारतीय क्रिकेटर और धनश्री गुरुवार को मुंबई के बांद्रा कोर्ट पहुंचे, जहां दोनों की राहें हमेशा के लिए जुदा हो गईं। चहल के वकील ने दोनों के डिवोर्स पर कोर्ट की मुहर लगने की जानकारी भी दी। हालांकि, तलाक के दिन ही धनश्री का नया गाने रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। धनश्री ने अपने नए गाने का पोस्टर तलाक के तुरंत बाद अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।

धनश्री के गाने ने लगाई सोशल मीडिया पर आग

दरअसल, धनश्री का नया गाना गुरुवार की सुबह टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया। वहीं, धनश्री ने इसका पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चहल से तलाक होने के ठीक बाद शेयर किया। इस गाने के वायरल होने की वजह इसके लिरिक्स हैं। सॉन्ग का लिरिक्स हैं, 'देखा जी देखा मैंने गैरों के बिस्तर पर अपनों को सोते देखा।" फैन्स इस गाने को चहल से जोड़कर देख रहे हैं। गुरुवार को युजवेंद्र चहल पहले बांद्रा कोर्ट पहुंचे, जिसके थोड़ी ही देर पर धनश्री भी अपनी फैमिली के साथ नजर आईं। चहल चेहरे पर मास्क लगाए हुए दिखाई दिए। इंडियन क्रिकेटर और धनश्री इसके बाद कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुए और उनके तलाक पर मुहर लगा दी गई। चहल के वकील ने कोर्ट से बाहर आने के बाद इस बात की जानकारी दी।

चहल देंगे धनश्री को 4.75 करोड़ की एलमिनी

युजवेंद्र चहल धनश्री से तलाक लेने के लिए 4.75 करोड़ रुपये की एलमिनी देंगे। कोर्ट ने बताया है कि चहल ने धनश्री को 2.37 करोड़ रुपये पहले ही दे दिए हैं। दोनों साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे। धनश्री को चहल को आईपीएल और भारतीय टीम के मैचों में चीयर करते हुए भी कई बार देखा गया। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार, चहल और धनश्री साल 2022 से ही अलग रह रहे थे। दोनों ने 5 फरवरी को डिवोर्स के लिए अर्जी डाली थी। चहल-धनश्री ने शादी को बचाने के लिए मिलने वाले छह महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड को भी लेने से साफतौर पर मना कर दिया था।  


Topics:

---विज्ञापन---