Champions Trophy 2025: टी-20 वर्ल्ड कप के बाद आईसीसी का अगला बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी होगा। जिसे अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी का होस्ट नेशन पाकिस्तान होगा, लेकिन भारतीय टीम का पाकिस्तान जाना संदेह के घेरे में है। इससे पहले भारत ने सुरक्षा कारणों से एशिया कप में जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद इसे हाइब्रिड मोड पर श्रीलंका में आयोजित किया गया। अब चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी कहा जा रहा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई आईसीसी के सामने अपना पक्ष रखेगा और इसे दुबई या श्रीलंका में आयोजित कराने के लिए कह सकता है। हालांकि इस पर बीसीसीआई का बयान सामने नहीं आया है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चीफ खालिद महमूद के एक बयान ने खलबली मचा दी है।
भारत के पाकिस्तान आने की बहुत कम संभावना
खालिद महमूद का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि भारत के पाकिस्तान का दौरा करने की बहुत कम संभावना है। महमूद ने ये भी कहा कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है तो इससे पीसीबी और आईसीसी को नुकसान होगा। एक इंटरव्यू में खालिद महमूद ने कहा कि भारत का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड होने के नाते काफी दबदबा है। अगर भारत की टीम पाकिस्तान नहीं जाती है तो फिर अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश भी उनकी राह पर चलकर शायद अपनी टीमें न भेजें। चैंपियंस ट्रॉफी से फिर रेवेन्यू में कमी आ सकती है।