TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Year Ender 2025: कोई बनी नेशनल क्रश, तो किसी ने दिलों पर गिराई बिजलियां, जानिए साल की 10 सबसे हसीन वुमेन क्रिकेटर्स की लिस्ट

Glamour in Cricket 2025: वुमेन क्रिकेट की पॉपुलैरिटी में ग्लैमर का भी अहम रोल रहा है. इस साल दुनियाभर की बैटर और बॉलर ने अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल जीत लिया है. आइए जानते हैं टॉप-10 की लिस्ट में किनका नाम आया है.

Glamorous Women Cricketer

Top 10 Glamorous Women Cricketer of The Year 2025: अगर 2025 को वुमेन क्रिकेटर्स का साल कहा जाए, तो शायद गलत नहीं होगा, क्योंकि पिछले 12 महीनों में गेम के फीमेल वर्जन की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला. खासकर आईसीसी वनडे वुमेन वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत ने पूरी दुनिया का अटेंशन खींचा. हालांकि इन प्लेयर को सिर्फ अपनी गेम के लिए ही नहीं, खबूसरती के मामले में भी काफी शोहरत मिली. आइए जानते हैं कि गूगल सर्च के मुताबिक सबसे हसीन फीमेल क्रिकेटर्स की लिस्ट में टॉप टेन में कौन-कौन हैं.

1. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)

इंडिया की स्टार फीमेल क्रिकेटर स्मृति मंधाना को अक्सर इंटरनेट पर 'नेशनल क्रश' का खिताब दिया जाता है. साल 2025 में वनडे वर्ल्ड कप जीत के अलावा वो एलिगेंट फैशन सेंस और लग्जरी प्रोडक्ट्स के लिए ब्रांड एंबेसडर के तौर पर चर्चा में रहीं. खूबसूरती की वजह से उनकी पॉपुलैरिटी कई बार बॉलीवुड हीरोइन से कंपेयर की जाती है.

---विज्ञापन---


2. एलिस पेरी (Ellyse Perry)

ऑस्ट्रेलिया की सबसे कामयाब फीमेल क्रिकेटर्स में से एक एलिस पेरी, दुनिया भर में सबसे खूबसूरत स्पोर्ट्सवुमन मानी जाती हैं. अपनी मॉडल जैसी पर्सनैलिटी और एथलेटिक ग्रेस के लिए वो इस साल टॉप सर्च में बनी रहीं. उनके फिटनेस शूट और क्रिकेट अवॉर्ड्स के लिए रेड-कार्पेट अपीयरेंस बेहद वायरल हुए. इंडियन फैंस के बीच भी वो बेहद पॉपुलर हैं.

---विज्ञापन---



3. हरलीन देओल (Harleen Deol)

भारत की हरलीन देयोल अपनी बबली पर्सनालिटी के लिए सोशल मीडिया स्टार बन चुकी है. वो ट्रेंडी ऑफ-फील्ड आउटफिट्स के लिए इस साल काफी चर्चा में रहीं. फैंस अक्सर उनके इंस्टाग्राम रील्स और डब्ल्यूपीएल 2025 के दौरान उनके खास स्टाइल को सर्च करते थे.



4. अमेलिया केर (Amelia Kerr)

न्यूजीलैंड की यंग लेग स्पिनर अमेलिया केर को 2025 में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हासिल हुई. उनके अट्रैक्शन और 'गर्ल-नेक्स्ट-डोर' लुक ने उन्हें भारत और न्यूजीलैंड में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली फीमेल इंटरनेशनल क्रिकेटर्स में से एक बना दिया.



5. लॉरा वोल्वाड्ट (Laura Wolvaardt)

साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वाड्ट क्रिकेट वर्ल्ड में सबसे क्लासी और सोफिस्टिकेटेड पर्सनैलिटी में से एक मानी जाती हैं. उनके एलिगेंट बैटिंग स्टाइल की तुलना अक्सर उनके पर्सनल लुक से की जाती है, जिससे वो लाइफस्टाइल से जुड़ी सर्च के लिए पसंदीदा बन गईं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के दौरान उन्होंने इंडियन क्रिकेट फैंस का भी दिल जीत लिया.


6. एलिस कैप्सी (Alice Capsey)

इंग्लैंड की एलिस कैप्सी एक उभरती हुई यंग क्रिकेट स्टार के तौर पर जाती हैं. वो अपनी फ्रेश एनर्जी और डब्ल्यूपीएल में स्टाइलिश अपीरेंस के लिए ट्रेंड में रहीं. फैंस अक्सर उन्हें इंग्लिश क्रिकेट में ग्लैमर का 'नया चेहरा' बताते हैं.



7. कायनात इम्तियाज (Kainat Imtiaz)

पाकिस्तानी क्रिकेटर कायनात इम्तियाज लंबे वक्त से एशिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर्स में से एक मानी जाती रही हैं. वो 2025 में भी अपने ट् स्टाइल और ग्रेस के लिए ट्रेंड में रहीं, और अक्सर पाकिस्तान में फैशन और लाइफस्टाइल फीचर्स में दिखाई देती थीं.



8. लॉरेन बेल (Lauren Bell)

इंग्लैंड की सबसे क्यूट क्रिकेटर्स में से एक लॉरेन बेल 'द शार्ड' (The Shard) के निकनेम से मशहूर हैंय उनकी लंबी हाइट और अट्रैक्टिव फीचर्स की वजह से गूगल सर्च में काफी ज्यादा नजर आईं. खासकर डब्ल्यूपीएल और वनडे वुमेन वर्ल्ड कप के दौरान उनकर लेकर दीवानगी देखते ही बनती थी.



9. जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues)

टीम इंडिया की धाकड़ बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने वुमेन वर्ल्ड कप 2025 के दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि वो अपनी खूबसूरती, जिंदादिली, जबरदस्त पर्सनालिटी और स्टाइल के लिए जेन-जी फैंस के बीच काफी पसंद की जाने लगी.



10. एमनेरी डर्कसेन (Amnerie Dercksen)

दक्षिण अफ्रीका की एमनेरी डर्कसेन आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप 2025 के दौरान काफी फेमस हुईं. उन्हें एक उभरती हुई 'ग्लैमरस स्टार' के तौर पर भी डिफाइन किया जाने लगा. उनकी एथलेटिक बॉडी और शानदार कॉन्फिडेंस ने उन्हें भारत में हुए पूरे टूर्नामेंट के दौरान ट्रेंडिंग टॉपिक बनाए रखा.


Topics:

---विज्ञापन---