Yashasvi Jaiswal: भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी के अंतिम चरण में चर्चा का विषय बन गए हैं. दिल्ली और मुंबई के बीच रणजी ट्रॉफी का आखिरी लीग मैच 29 जनवरी 2026 से शुरू होने वाला है. यशस्वी जायसवाल भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं और लग रहा था कि वो दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे. हालांकि, उन्हें मुंबई की टीम में जगह नहीं मिली और उन्हें बाहर रखने के पीछे चौंकाने वाला कारण अब सामने आया है.
यशस्वी जायसवाल क्यों अचानक हुए मुंबई टीम से बाहर?
रणजी ट्रॉफी ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच के लिए टीम का ऐलान करने के बाद MCA के एक सीनियर मेंबर ने पीटीआई से बात करते हुए यशस्वी जायसवाल को बाहर करने का असली कारण बताया. MCA सदस्य ने खुलासा किया कि जायसवाल से उपलब्धता के बारे में पूछा गया था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा, 'यह बात सही है कि पिछले मैच के सिलेक्शन के दौरान भी वो नॉन रिस्पॉन्सिव (कोई जवाब नहीं) थे. ऐसा साफ तौर पर नजर आ रहा है कि वो चुन-चुनकर अपनी मर्जी से मैच खेल रहे हैं.'
---विज्ञापन---
उन्होंने आगे कहा, 'हमने आने वाले मुकाबले के लिए टीम चुनने से पूर्व उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी. हालांकि, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इसी कारण हमने उन्हें दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के लिए टीम में जगह नहीं देने का फैसला किया.' टीओआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जायसवाल को पेट में दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. उनकी एंडोस्कोपी भी हुई. माना जा रहा था कि वो ठीक हैं. सिलेक्टर्स उन्हें चुनने के लिए तैयार थे लेकिन कोई कम्युनिकेशन नहीं था, इसलिए उन्हें बाहर कर दिया गया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: अभिषेक शर्मा के तूफानी अर्धशतक से खुश नहीं ‘गुरु’ युवराज सिंह? सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई हलचल
रणजी ट्रॉफी 2025-26 में जायसवाल का प्रदर्शन
यशस्वी जायसवाल ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में सिर्फ एक ही मैच खेला है. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ जयपुर में हुए ग्रुप स्टेज के मैच में हिस्सा लिया था. इस मुकाबले में यशस्वी ने 67 और 156 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. इसके बाद वो टूर्नामेंट से पूरी तरह दूर हो गए. अब देखना होगा कि नॉकआउट स्टेज के मैचों के लिए जायसवाल उपलब्ध रहते हैं, या नहीं.
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: मात्र 10 ओवर में जीत के बाद कप्तान सूर्या की हुंकार, T20 World Cup के लिए बताया ‘मास्टरप्लान’