Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

WTC Points Table: वेस्टइंडीज को 2-0 से खदेड़ने के बाद टीम इंडिया को जबरदस्त फायदा, नंबर 1 पर कौन?

WTC Points Table After India Win: भारत ने वेस्टइंडीज को दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट मैच में हरा दिया. इसी के साथ 2-0 से टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम की. इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया को फायदा हुआ है. टीम इंडिया तीसरे स्थान पर है और वेस्टइंडीज को पछाड़ने के बाद उनका जीत प्रतिशत बढ़ चुका है. नंबर 1 पर अभी भी ऑस्ट्रेलिया है.

WTC पॉइंट्स टेबल

World Test Championship Points Table: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में करारी हार थमाई. अहमदाबाद में हुए पहले मैच में गिल एंड कंपनी ने ढाई दिन में जीत दर्ज कर ली थी. दूसरा मुकाबला पांचवें दिन तक गया और टीम इंडिया ने यहां भी जीत अपने नाम कर ली. वेस्टइंडीज को 2-0 से खदेड़ने के बाद टीम इंडिया को जीत प्रतिशत के मामले में जबरदस्त फायदा हुआ है. भारत तीसरे स्थान पर बनी हुई है, वहीं ऑस्ट्रेलिया तीन में से तीन जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 है.

WTC पॉइंट्स टेबल

क्रम टीम मैच जीत हार टाई ड्रॉ अंक जीत प्रतिशत
1ऑस्ट्रेलिया3300036100.00%
2श्रीलंका210011666.67%
3भारत742015261.90%
4इंग्लैंड522012643.33%
5बांग्लादेश20101416.67%
6वेस्टइंडीज5050000.00%
7न्यूजीलैंड-------
8पाकिस्तान-------
9दक्षिण अफ्रीका-------

ये भी पढ़ें:- SA vs BAN: साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद बेहाल हुआ बांग्लादेश, बीच मैदान फूट-फूटकर रोए खिलाड़ी

---विज्ञापन---

WTC 2025-27 साइकिल में टीम इंडिया के सभी मैचों के नतीजे

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज

  • पहला टेस्ट, लीड्स (20–24 जून 2025): इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया.
  • दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम (2–6 जुलाई 2025): भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 336 रन से जीत हासिल की.
  • तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स (10–14 जुलाई 2025): इंग्लैंड ने 22 रन से जीत दर्ज की.
  • चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर (23–27 जुलाई 2025): भारत और इंग्लैंड के बीच मैच ड्रॉ हुआ.
  • पांचवां टेस्ट, द ओवल (31 जुलाई –4 अगस्त 2025): भारत ने 6 रन से जीत अपने नाम की.

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज

  • पहला टेस्ट, अहमदाबाद (2–4 अक्टूबर 2025): भारत ने एक पारी और 140 रन से मैच जीता.
  • दूसरा टेस्ट, दिल्ली (10–14 अक्टूबर 2025): टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की.

टीम इंडिया की अगली टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली है. नवंबर 2025 में दोनों देशों के बीच भारत में दो मैचों की श्रृंखला का आयोजन होगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs WI: टीम इंडिया ने गाड़ा जीत का झंडा, 2-0 से सीरीज जीतकर किया वेस्टइंडीज का काम-तमाम


Topics:

---विज्ञापन---