TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

WPL Auction 2024 की तारीख आईं सामने, इस दिन लगेगी महिला खिलाड़ियों पर बोली

WPL Auction 2024: महिला प्रीमियर लीग सीजन-2 के लिए जल्द ही खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। जिसको लेकर आज ऑक्शन की तारीख का ऐलान हो चुका है।

Image Credit: Social Media
WPL Auction 2024: महिला प्रीमियर लीग को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा साल 2023 में शुरू किया गया था। इस बार डब्ल्यूपीएल का दूसरा सीजीन खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग की तरह इसमे भी पहले खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। जिसको लेकर अब डब्ल्यूपीएल ऑक्शन की तारीख भी सामने आ गई है। जिसके मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग से पहले डब्ल्यूपीएल ऑक्शन होगा। बता दें, डब्ल्यूपीएल में 5 फ्रेंचाइजियों की टीमें है। ये भी पढ़ें:- मिचेल मार्श की बढ़ी मुश्किलें! World Cup ट्रॉफी पर पैर रखने के लिए दर्ज हुई FIR

9 दिसंबर को WPL Auction 2024

बता दें, 9 दिसंबक को महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियो पर बोली लगेगी। जिसमे 5 फ्रेंचाइजी बोली लगाएगी। जानकारी के अनुसार सभी 5 टीमों को बोली के लिए 1.5 करोड़ अतिरिक्त पर्स उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पहले सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लीस्ट जारी की थी। जिसमे सभी टीमों ने 60 खिलाड़ियो को रिटेन किया था। जबकि 29 खिलाड़ियों को इन टीमों ने रिलीज किया है। पिछले सीजन में खिलाड़ियों की बोली के लिए सभी टीमों के पास 12 करोड़ रुपये की राशि थी और मुंबई इंडियंस-यूपी वारियर्स की खिलाड़ियों को खरीदने में पूरे पैसे का इस्तेमाल कर पाई थी।

नीलामी में भरेंगे जाएंगे 30 स्लॉट

बात दें, इस बार खिलाड़ियों की नीलामी में सभी टीमें 30 स्लॉट को भरेगी। जिनमे 9 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगी। पिछले सीजन में सबसे ज्यादा बोली स्मृति मंधाना पर लगी थी। जिनको रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर ने 3.4 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था। इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा बोली एशले गार्डर पर लगी थी। जिनको गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था। बता दें, महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन को मुंबई इंडियम से जीता था।


Topics:

---विज्ञापन---