TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

MI और RCB फैंस को तगड़ा झटका, स्टेडियम में नहीं देख पाएंगे ये मैच, WPL 2026 के बीच लिया गया बड़ा फैसला

Three WPL Matches Closed Doors: WPL 2026 को लेकर फैंस बहुत उत्साहित हैं. अब तक टूर्नामेंट के सभी मैच शानदार रहे हैं और नवी मुंबई में भारी तादात में फैंस उन्हें देखने आए हैं. हालांकि, अगले तीन दिन तक वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 के मैच स्टेडियम में जाकर फैंस नहीं देख पाएंगे. MI और RCB के भी मैच बिना प्रशंसकों के होंगे.

RCB और MI फैंस को तगड़ा झटका

Three WPL Matches Closed Doors: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से हुई थी. इस टूर्नामेंट के सभी मैच अब तक धमाकेदार रहे हैं और फैंस आने वाले मुकाबलों को लेकर उत्साहित हैं. इस बार फैंस भारी तादात में WPL के मैच देखने आ रहे हैं. हालांकि, अब अगले तीन दिन वो स्टेडियम में जाकर मैच नहीं देख पाएंगे. नवी मुंबई में मैच हो रहे हैं और यहां मुंबई इंडियंस के लाखों-करोड़ों फैंस हैं. मैच स्टेडियम में नहीं देख पाना उन सभी के लिए किसी झटके से कम नहीं है.

WPL 2026 के दो मैच बिना फैंस के होंगे

वुमेंस प्रीमियर लीग के 14, 15 और 16 जनवरी के मैच स्टेडियम में बिना दर्शकों के होने वाले हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में बताया की पुलिस ने BCCI को संदेश भेज दिया है कि वो 14, 15 और 16 फरवरी को होने वाले WPL मैचों के लिए इलेक्शन के चलते पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं कर पाएंगे. दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच 14 जनवरी, वहीं मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच 15 जनवरी, गुजरात जायंट्स और रॉयल कॉलेजर्स बेंगलुरु के बीच 16 जनवरी को मैच होने वाला है. तीनो ही मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में होंगे.

---विज्ञापन---

MI और RCB फैंस को तगड़ा झटका

BMC इलेक्शन पर सभी की नजर है. 15 जनवरी को चुनाव होने वाले हैं और मुंबई पुलिस का लक्ष्य वहां सुरक्षा बनाए रखने पर है. इसी वजह से तीन दिन वो WPL मैचों को पर्याप्त सुरक्षा नहीं दे पाएंगे. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फैन फॉलोइंग को देखते हुए 15 जनवरी और 16 जनवरी को भी हजारों फैंस के स्टेडियम में आने की उम्मीद थी. हालांकि, अब ये मैच ही नहीं होंगे. WPL के ऑफिशियल टिकट पार्टनर ने भी तीन मैचों को लिस्ट नहीं किया है.

---विज्ञापन---

WPL 2026 का पॉइंट्स टेबल

वुमेंस प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स अपने शुरुआत दोनों मैच जीत चुके हैं. यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स का अब तक खाता नहीं खुला है. नीच पूरी अंकतालिका है:

टीम मैच जीत हार टाई अंक नेट रन रेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 220041.964
गुजरात जायंट्स 220040.350
मुंबई इंडियंस211021.175
दिल्ली कैपिटल्स 20200-1.350
यूपी वॉरियर्स 20200-2.443


Topics:

---विज्ञापन---