WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में यूपी वॉरियर्स वूमेन टीम के लिए एक ही खिलाड़ी अब तक लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही थी. वो खिलाड़ी युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड थी. लिचफील्ड ने लगभग हर मुकाबले में यूपी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. इंजरी के कारण अब लिचफील्ड बचे हुए विमेंस प्रीमियर लीग 2026 से बाहर हो गई हैं. फ्रेंचाइजी ने अब उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. ऐसे में टीम बिना अपने स्टार खिलाड़ी के ही मैदान पर उतरने वाली है.
फीबी लिचफील्ड हुई विमेंस प्रीमियर लीग 2026 से बाहर
यूपी वॉरियर्स वूमेन टीम के लिए फीबी लिचफील्ड ने 6 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 243 रन बनाए हैं. जिसके बाद अब वो इंजरी के कारण बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर यूपी की टीम ने इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोंस को अपने साथ जोड़ लिया है. जिसका ऐलान खुद फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके किया है. एमी जोंस ने इंग्लिश टीम के लिए टॉप आर्डर में कमाल का प्रदर्शन किया है. जिसके कारण ही फ्रेंचाइजी उम्मीद कर रही है कि वो लिचफील्ड की कमी टीम को नहीं खेलने देंगी. यूपी की टीम अगर अगले 2 मैचों में एक भी मुकाबला हारती है, तो वो नॉकआउट की रेस से ही बाहर हो सकती है. ऐसे में कप्तान मेग लैनिंग पर भी बहुत ज्यादा दबाव रहने वाला है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ ने बताया क्यों घर में लगातार टेस्ट सीरीज हार रही है टीम इंडिया, कप्तान गिल का किया सपोर्ट
---विज्ञापन---
दीप्ति शर्मा ने किया है बहुत ज्यादा निराश
हेड कोच अभिषेक नायर ने भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पर मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लगाई थी, लेकिन इस सीजन में अब तक उन्होंने बहुत ज्यादा निराश किया है. जिसके कारण ही फ्रेंचाइजी बड़ी मुश्किल में है. यूपी की टीम 29 जनवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमेन टीम के खिलाफ खेलने वाली है. जहां पर एमी जोंस फ्रेंचाइजी के लिए अपना डेब्यू कर सकती हैं. इस मुकाबले के बाद यूपी 1 फरवरी को दिल्ली कैपिटल्स वुमेन टीम के खिलाफ भिड़ेगी. ये मुकाबला लीग स्टेज में उनका आखिरी मैच है.
ये भी पढ़ें: WPL 2026: हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान को मिली कड़ी सजा, हो गया लाखों का नुकसान