नई दिल्ली: क्रिकेट मैच के दौरान आने वाले रोमांचक मोड़ इसकी लोकप्रियता को और बढ़ा देते हैं। इसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है। शायद इसलिए ही इसे अनिश्चितता का खेल कहा जाता है। इसी का एक नजारा रविवार को वुमंस प्रीमियर लीग (WPL) के तहत यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला।
मैथ्यूज के विकेट पर लिए गए दो डीआरएस
दरअसल, इस मैच में एक नहीं बल्कि दो बार ऐसा ड्रामा हुआ कि क्रिकेटप्रेमियों को यकीन करना मुश्किल हो गया। पहला ड्रामा मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज हेले मैथ्यूज के विकेट को लेकर हुआ। मैथ्यूज के विकेट के लिए एक बार यूपी वॉरियर्स ने तो वहीं दूसरी बार मुंबई इंडियंस ने DRS लिया। डीआरएस के ऊपर डीआरएस का नजारा पहली बार देखने को मिला। अंतत: हेले मैथ्यूज आउट होने से बच गईं। दूसरी ओर MI कप्तान हरमनप्रीत कौर भी विकेट पर गेंद लगने के बाद बोल्ड होने से बच गईं।
स्टंप पर लगी बॉल फिर भी बच गईं हरमन
ये नजारा 11वें ओवर में देखने को मिला। 7 रन बनाकर खेल रहीं हरमन को अंजलि सरवनी ने इस ओवर की तीसरी गेंद डाली तो कप्तान ने लेग की ओर बाहर जाती गेंद को कलाइयों के सहारे मोड़ने की कोशिश की, लेकिन वे चूकीं और बॉल स्टंप्स से लगकर पीछे चली गई। विकेट के पीछे खड़ीं कप्तान एलिसा हीली ने हरमन के विकेट का जश्न मनाना शुरू कर दिया, लेकिन ये क्या? खिलाड़ियों ने देखा कि बॉल बिना गिल्लियां बिखेरे ही बाहर निकल गई थी।
और पढ़िए - WPL 2023: हेले मैथ्यूज के LBW-DRS पर दिया कप्तान एलिसा हीली ने ये बयान
हरमनप्रीत कौर ने जड़ी हाफ सेंचुरी
ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत भी 7 रन पर आउट होने से बच गईं। हरमन ने इसके बाद शानदार हाफ सेंचुरी ठोक अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 33 गेंदों में 9 चौके-1 छक्का ठोक नाबाद 53 रन जड़े। वहीं दूसरे छोर से नेट ब्रंट ने 31 गेंदों में 45 रन की नाबाद पारी खेली।
और पढ़िए - WPL 2023: क्रिकेट में ऐसा पहली बार…2 बार लिया गया DRS और आउट होने से बच गई बल्लेबाज, देखें वीडियो
यास्तिका भाटिया ने 27 गेंदों में 42 और हेले मैथ्यूज ने 17 गेंदों में 12 रनों का योगदान दिया। यूपी वॉरियर्स के 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 15 गेंद और 8 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली। कुल मिलाकर रविवार का दिन मुंबई इंडियंस के नाम रहा। इस मैच में जीत के बाद MI पॉइंट्स टेबल में 8 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गई है, जबकि यूपी वॉरियर्स 4 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें