WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) का विजयरथ आगे बढ़ता जा रहा है। दिल्ली ने अपने दूसरे मुकाबले यूपी वॉरियर्ज (UP Warriors) को 42 रनों के बड़े अंतर से हराया। शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने भी शानदार हिटिंग की।
पीछे हटकर लगाया छक्का
शेफाली वर्मा अपनी पावर हिंटिंग के लिए जानी जाती है। पिछले दो मैचों में वह दिल्ली को अच्छी शुरुआत दे चुकी हैं। यूपी के खिलाफ भी उन्होंने ओपनिंग करते हुए शानदार बल्लेबाजी की। शेफाली वर्मा ने पीछे हटकर सीधा छक्का लगाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शेफाली वर्मा ने दिल्ली के खिलाफ 17 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्होंने आते ही तेज बैटिंग की जिससे दिल्ली 211 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंच पाई। शेफाली वर्मा ने अपनी पारी में 1 चौका और 1 शानदार छक्का लगाया।
दिल्ली कैपिटल्स अपने दो मैच जीतकर फिलहाल प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर है। जबकि यूपी को अपने पहले मुकाबले में जीत मिली थी। लेकिन दूसरे मैच में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा है।
और पढ़िए -खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें