Team India: विश्व कप 2011 में टीम इंडिया के मेंटल स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच रहे पैडी अप्टन ने लंबे समय तक क्रिकेट टीमों के साथ काम किया है। क्रिकेट टीमों के फिटनेस लेवल को ऊपर लेकर जाने में पैडी का बहुत बड़ा रोल रहा है। हालांकि अब अप्टन ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस का मजाक बनाया है। उनका मानना है कि टीम इंडिया में सिर्फ विराट कोहली ही हैं, जो बाकी खेलों के खिलाड़ियों की फिटनेस लेवल को मैच कर सकते हैं।
पैडी अप्टन ने किया बड़ा खुलासा
बिहार के राजगीर में हॉकी एशिया कप 2025 खेला जा रहा है। जहां पर टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया है। लीग स्टेज में लगातार तीनों मैच जीतकर सुपर 4 में एंट्री कर ली है। भारतीय हॉकी टीम के मेंटल स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच के रूप में पैडी अप्टन काम कर रहे हैं। क्रिकेट और हॉकी टीम के फिटनेस को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए पैडी ने इंडिया टुडे से कहा, ‘आप दो टीमों की तुलना भी नहीं कर सकते, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम को हॉकी टीम के साथ एक आधी ट्रेनिंग सेशन में ले आइए, और मुझे लगता है कि आप देखेंगे कि पूरी क्रिकेट टीम जमीन पर लेटी रहेगी। सिर्फ विराट कोहली ही पूरे ट्रेनिंग सेशन में टिक पाएंगे। हॉकी टीम में 18 विराट कोहली जैसी फिटनेस वाले खिलाड़ी हैं।’
---विज्ञापन---
हाल के समय में बढ़ा है टीम इंडिया के फिटनेस का लेवल
जब विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान बने, उसके बाद से ही फिटनेस लेवल बेहतर हो रहा है। हाल के समय में उसको और अच्छा करने के लिए बीसीसीआई ने नए टेस्ट की एंट्री कराई है। जिसके कारण ही पिछले कुछ समय में क्रिकेट टीम मैदान पर ज्यादा फिट नजर आ रही है। हालांकि फुटबॉल और हॉकी के लेवल की फिटनेस हासिल करने में क्रिकेट टीम को काफी समय लगेगा। हॉकी टीम जहां एशिया कप खेल रही हैं, तो वहीं क्रिकेट टीम 10 सितंबर से एशिया कप में उतरने वाली है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: MS Dhoni का खास बना रोहित शर्मा की कप्तानी का फैन, हिटमैन को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान