Travis Head Ashton Agar Injured: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ राजकोट में बुधवार को खेले गए मैच में 66 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ये ऑस्ट्रेलिया को आत्मविश्वास बढ़ाने वाली एक अच्छी खबर थी, लेकिन कप्तान पैट कमिंस मैच के बाद थोड़े टेंशन में नजर आए। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दो धाकड़ खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। ये दो खिलाड़ी हैं- बल्लेबाज ट्रैविस हैड और स्टार स्पिनर एश्टन एगर।
ट्रैविस हेड टूर्नामेंट की शुरुआत के लिए फिट नहीं होंगे
पैट कमिंस ने मैच के बाद दो खिलाड़ियों के बारे में महत्वपूर्ण अपडेट दिया। उन्होंने कहा- ट्रैविस हेड टूर्नामेंट की शुरुआत के लिए फिट नहीं होंगे। संभावना है कि विश्व कप में मार्श से ओपनिंग करवाई जा सकती है। जिस तरह से मार्श और वार्नर ने आज शुरुआत की वह काफी खतरनाक संयोजन लग रहा है। वे काफी अच्छे दिख रहे हैं, लेकिन हेड और एगर की चोट स्पष्ट हैं। एगर चोट के कारण घर पर हैं। हम इन मुद्दों पर बैठकर काम करेंगे।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ओए होए…कैच लेकर इतरा गए विराट कोहली, कंधे उचकाकर किया सेलिब्रेट
मैट शॉर्ट और तनवीर सांघा को मिल सकती है जगह
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार, एगर की जगह मैट शॉर्ट और तनवीर सांघा को टीम में शामिल किया जा सकता है। एगर की पिंडली में चोट है और वह अभी भी पर्थ में घर पर हैं। तनवीर को साथी लेग स्पिनर एडम जम्पा के साथ जोड़ी बनाने के लिए पहली पसंद वाली टीम में शामिल किया जा सकता है। तनवीर ने आखिरी वनडे में 10 ओवर में 61 रन देकर 1 विकेट लिया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 सितंबर को डेब्यू किया था।