World Cup 2023 All 10 Team Squads: भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए सभी 10 देशों की टीमें फाइनल हो गई हैं। टीमों को 28 सितंबर तक बदलाव करना था। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत ने एक-एक बदलाव किया। ऑस्ट्रेलिया ने एश्टन एगर की जगह मार्नस लाबुशेन को शामिल किया है, जबकि टीम इंडिया ने अक्षर पटेल की जगह अश्विन को मौका दिया है। अब टीमों को किसी भी परिस्थिति में यदि बदलाव करना हुआ तो उन्हें आईसीसी की मंजूरी लेनी होगी।
12 साल बाद विश्व कप खेलेगी नीदरलैंड
बता दें कि इस बार वेस्ट इंडीज की टीम विश्व कप से बाहर है। उसे स्कॉटलैंड ने क्वालिफायर में हरा दिया था। विंडीज की टीम 48 साल में पहली बार वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी। जबकि नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर के सुपर-6 स्टेज में स्कॉटलैंड को शिकस्त देकर 12 साल बाद विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था। बहरहाल, शुक्रवार से वर्ल्ड कप के वार्मअप मैच शुरू हो जाएंगे। जिसमें टीमें अपनी तैयारियों को अंजाम देंगी। पहला मुकाबला पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच हैदराबाद में होगा। इस मैच में सुरक्षा कारणों से दर्शकों को जाने की अनुमति नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: World Cup 2023: हैदराबाद में कब तक रुकेगी पाकिस्तान की टीम? शेड्यूल में शामिल होंगे 4 मैच