World Cup 2023 Semifinal: भारतीय टीम 15 नवंबर बुधवार को मुंबई में सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। इस महामुकाबले में टीम इंडिया के सामने होगी न्यूजीलैंड की चुनौती। पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस बड़े मैच से पहले एक भविष्यवाणी सामने आई है। यह भविष्यवाणी की है टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने। उन्होंने दो फाइनलिस्ट टीमों के नाम भी बता दिए हैं। 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
क्या है भविष्यवाणी?
भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि, भारतीय टीम ने जिस तरह से लीग राउंड में प्रदर्शन किया और बैक टू बैक 9 मुकाबले जीते उसे देखकर, भारत का पलड़ा न्यूजीलैंड के ऊपर भारी लग रहा है। यानी पठान ने पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम को विजेता करार देते हुए भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि, टीम इंडिया के पास अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों की भी अच्छी ब्रिगेड है।
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: सेमीफाइनल के लिए क्या हैं नियम? नहीं हुआ मैच तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट
उसके बाद इरफान ने दूसरे सेमीफाइनल को लेकर कहा कि, इस मुकाबले में उलटफेर होने वाला है। उनका मानना है कि साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर उलटफेर करेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम लीग स्टेज में सिर्फ दो टीमों से ही हारी है। उसमें साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम शामिल है। यानी पठान का मानना है कि फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका के साथ होगा।
यह भी पढ़ें:- Semifinal से पहले नई टीम का ऐलान, विराट बने कप्तान रोहित बाहर; क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुने 12 खिलाड़ी
भारत को पहली जीत का इंतजार
भारत-न्यूजीलैंड का लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबला होने जा रहा है। साल 2019 में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। अब टीम इंडिया चार साल के बाद उस हार का बदला लेने उतरेगी। वहीं आईसीसी नॉकआउट में चौथी बार दोनों टीमें भिड़ेंगी। भारत को पहली जीत का इंतजार है। साल 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021 में कीवी टीम ने भारत को हराया था।