(भूपेंद्र सिंह ठाकुर): भारतीय टीम ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ 302 रनों की बेहतरीन जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं इस बार टीम इंडिया को प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। उससे पहले भारतीय फैंस टीम इंडिया को फाइनल में देखने के लिए पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहे हैं। पर इस फाइनल मुकाबले से पहले कुछ साइड इफेक्ट्स देखने को मिल रहे हैं। इसका पूरा असर आम आदमी और क्रिकेट फैंस की जेब पर पड़ रहा है।
फाइनल मैच के Side Effects
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद में होना है, उससे पहले होटल से लेकर फ्लाइट्स तक के किराए बढ़ गए हैं। हमारे स्थानीय रिपोर्टर की जानकारी के अनुसार फाइनल मुकाबले के Side Effects देखने को मिल रहे हैं। उनके मुताबिक यहां लग्जरी होटल का किराया डेढ़ लाख रुपए तक पहुंच गया है। जबकि फ्लाइट्स के टिकट भी कई गुना महंगे हो गए हैं। वहीं कई इवेंट मैनेजर और होटल मैनेजमेंट वाले मैच टिकट के साथ रुकने का पूरा पैकेज भी दे रहे हैं जिसकी कीमत करीब 1.5 लाख से 1.75 लाख तक है। वहीं इस वक्त 4-5 हजार की फ्लाइट टिकट 20-25 हजार में बिक रही है
यह भी पढ़ें:- ‘Bowler Of The World Cup’; बेन स्टोक्स ने शमी को दी खास उपाधि; ‘लाला’ ने इंग्लिश स्टार को किया था खूब परेशान
इस पैकेज में 5 स्टार होटल में दो नाइट का स्टे, 5 हजार की कीमत वाले स्टेडियम के टिकट का बुफे और ब्रेकफास्ट, एयरपोर्ट व स्टेडियम से पिक अप व ड्रॉप भी शामिल है। इतना ही नहीं रिपोर्टर ने यह भी बताया कि, अहमदाबाद के दो होटल ऐसे भी हैं जिसमें एक SUIT की कीमत डेढ़ लाख से भी ज्यादा तक पहुंच गई। वहीं 15 होटल ऐसे हैं जिसमें 50000 से 1 लाख तक के किराए पर रूम बुक हो रहे हैं। अगर फ्लाइट्स के रेट की बात करें तो मुंबई से अहमदाबाद तक का एयर फेयर 24000 के आसपास है, जबकि पुणे से अहमदाबाद 17 हजार, दिल्ली से अहमदाबाद 23 हजार, बेंगलुरु से अहमदाबाद 20 हजार तक रेट्स पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें:- IND vs SL: ‘Sara…Sara’ के लग रहे थे नारे, विराट कोहली ने शुभमन गिल की तरफ किया इशारा; क्राउड से की खास मांग
क्लब और रिजॉर्ट्स के किराए भी बढ़े
अहमदाबाद के बड़े होटलों के अलावा उनके आसपास के क्लब और रिजॉर्ट्स ने भी अपने किराये में बढ़ोतरी कर दी है। इसके अलावा स्टेडियम के 10 किलोमीटर के दायरे में स्थित 3 स्टार्स होटल के भी दाम कई गुना बढ़ चुके हैं। हमारे स्थानीय रिपोर्टर ने पिछले 20 सालों से होटल इंडस्ट्री से जुड़े मिस्टर विशाल शेट्टी से बात की, जिनका मानना है कि फेस्टिव सीजन में वैसे भी होटल बिजनेस बूस्ट होता है। ऐसे में क्रिकेट वर्ल्ड कप ने सोने पर सुहागा का काम किया है। EKA क्लब के संचालक मिस्टर शेट्टी ने यह भी बताया कि, भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान भी ऐसा ही माहौल था। अगर EKA क्लब की बात करें तो यहां स्टेडियम व्यू रूम की खास डिमांड है। आम दिनों में यहां भी 5 हजार में बुक होने वाला कमरा इस वक्त 20 से 30 हजार में बुक हो रहा है।