Will Usman Khawaja Retire After Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को उम्मीद है कि उस्मान ख्वाजा एशेज 2025-26 सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे. ख्वाजा का 2025 में टेस्ट क्रिकेट में टाइम अच्छा नहीं रहा, उन्होंने 10 टेस्ट में 36.11 की एवरेज से 614 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. उन्होंने जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ 232 रन बनाए थे और इस महीने इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड टेस्ट तक उन्हें अपना अगला 50+ स्कोर बनाने के लिए इंतजार करना पड़ा.
घरेलू फैंस के सामने रिटायरमेंट का मौका
कई लोग सोच रहे हैं कि 39 साल के ख्वाजा का अगला कदम क्या होगा, इस पर क्लार्क ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सिडनी टेस्ट ख्वाजा का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान को उम्मीद है कि ये सीनियर खिलाड़ी अपने घरेलू फैंस के सामने एक बड़ा स्कोर बनाकर शानदार तरीके से विदाई लेंगे.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- सर डॉन ब्रैडमैन की इस बेहद कीमती चीज की होगी नीलामी, 75 साल तक संभालकर रखी गई, भारत से खास कनेक्शन
---विज्ञापन---
सिडनी में विदाई टेस्ट?
क्लार्क ने मंगलवार (30 दिसंबर 2025) को कोड स्पोर्ट्स से कहा, 'मुझे लगता है कि यह उस्मान का विदाई टेस्ट मैच होगा. लेकिन मुझे लगता है कि वो इस टेस्ट मैच के बाद रिटायर हो जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतेगा. उम्मीद है, वो एक बड़े स्कोर के साथ विदाई लेंगे. मैं चाहूंगा कि 'उज' सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शतक बनाए और शानदार तरीके से रिटारमेंट ले क्योंकि बहुत कम लोगों को ये मौका मिलता है.'
कोच ने किया इनकार
ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने ख्वाजा के रिटायरमेंट की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था कि ये सारी बातें बाहर के शोर हैं और उन्हें ऐसा महसूस नहीं हुआ कि ये बाएं हाथ का खिलाड़ी इस समय खेल छोड़ना चाहता है. कंगारू कोच ने कहा, 'ये अटकलें बाहर से लगाई जा रही हैं. वो इस वक्त अपने परिवार के साथ है, कुछ दिनों की छुट्टी पर है.
5वें टेस्ट की तैयारी
कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने आगे कहा, 'हम सिडनी के लिए तैयारी करेंगे, और हम हमेशा खिलाड़ियों की कंडीशन के बारे में बातचीत करते रहते हैं और सीधे खिलाड़ियों से बात करते हैं. और मेरी तरफ से ऐसा कोई इशारा नहीं है कि वो सिडनी में रिटायर हो रहे हैं.' एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट 4 जनवरी, 2026 को शुरू होगा.