क्या रोहित शर्मा का IPL करियर खत्म?
रोहित शर्मा ने 11 साल मुंबई इंडियंस की कप्तानी की। इसमें से पांच बार उनकी कप्तानी में टीम चैंपियन बनी। वह निसंदेह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे सफल और बड़े कप्तान हैं। वह टाइटल जीतने के मामले में एमएस धोनी से भी आगे हैं। पर अब सवाल यह है कि क्या इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर आईपीएल में खत्म हो गया है। यह कहना फिलहाल मुश्किल होगा और जल्दबाजी भी होगा। खबरें तो यह आ रही थीं कि बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर रोहित से बातचीत कर रहा है। पर अचानक आईपीएल से उनका कप्तानी जाना अब इन सभी बातों पर सस्पेंस खड़ा कर रहा है।सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस के इस फैसले के बाद रोहित शर्मा का फैन ब्रिगेड एक्टिव हो गया। ज्यादातर लोगों के पोस्ट इस फेवर में थे कि अभी रोहित को कप्तानी से नहीं हटाना चाहिए था। फैंस ने इसे रोहित शर्मा के साथ धोखा तक बता डाला है। किसी ने कटप्पा बाहुबली के पोस्ट शेयर किए। तो किसी ने कहा कि गोल्ड की तलाश में आपने डायमंड खो दिया। एक ने तो उस गलती का भी हवाला दे दिया जो शायद सीएसके ने रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाकर की थी। ऐसे कई सवाल अब खड़े होते रहेंगे। अभी यह तो फैंस की प्रतिक्रियाए हैं। क्रिकेड पंडित भी इसको लेकर अपनी राय अब जरूर देते रहेंगे।रोहित शर्मा का क्या होगा भविष्य?
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 से टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला है। पिछले कुछ सालों से आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में अब उनका टी20 क्रिकेट में भविष्य क्या होगा यह सवालों के घेरे में है। वह मौजूदा साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टीम इंडिया के साथ व्हाइट बॉल सीरीज में नहीं थे। हालांकि, टेस्ट में वह ही टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। ऐसे में अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर भी उनकी मौजूदगी के आसार कम दिखने लगे हैं। कोई बड़ी बात नहीं है कि आने वाले दिनों में रोहित शर्मा सभी फॉर्मेट छोड़कर सिर्फ टेस्ट क्रिकेट पर फोकस कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा से छिनी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, हार्दिक पांड्या बन गए नए कप्तान यह भी पढ़ें- IPL जैसा एक और टूर्नामेंट करवा सकता है BCCI, भारत में होगी T10 क्रिकेट की शुरुआत! यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव की SA से विदाई, चोट पर SKY ने खुद ये बात बताई; क्या IPL से हो जाएंगे बाहर?यह भी पढ़ें- IND U-19 vs BAN U-19: एशिया कप से बाहर हुई टीम इंडिया, सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने हराया
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---