Will Kane Williamson Retires From Test Cricket: जब केन विलियमसन सोमवार 22 दिसंबर 2022 को वेस्ट इंडीज पर न्यूजीलैंड की 323 रन की शानदार जीत के बाद 'बे ओवल' से बाहर निकले, तो हो सकता है कि ये कीवी टीम के अब तक के सबसे महान बल्लेबाज का टेस्ट सफेद जर्सी में आखिरी मैच रहा हो. विलियमसन ने 108 मैचों में 54.68 के बेहतरीन औसत से 9,461 टेस्ट रन बनाए हैं. उन्होंने माउंट माउंगानुई टेस्ट के 5वें दिन से पहले ये माना कि जैसे-जैसे वह अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहे हैं, रिटायरमेंट का ख्याल उन पर हावी होने लगा है.
क्या विलियमसन होंगे टेस्ट से रिटायर?
35 साल के खिलाड़ी ने कहा, 'जैसे-जैसे आप अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंचते हैं, ये विचार जाहिर तौर से आपके मन में आते हैं.' हालांकि उन्होंने इस बात को कंफर्म नहीं किया कि ये मैच ब्लैक कैप्स के लिए सबसे लंबे फॉर्मेट में उनका आखिरी मैच हो सकता है. हालांकि, ये साफ है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट को लेकर विलियमसन की कमिटमेंट अब पहले जैसी नहीं रही. उन्होंने कहा, 'ये तकरीबन सीरीज दर सीरीज है.' जो उनके इंटरनेशनल फ्यूचर को लेकर अनिश्चितता को दिखाता है. 'वेस्ट इंडीज सीरीज के बाद, (ब्लैक कैप्स) से काफी लंबा ब्रेक है, और और भी बातचीत होगी. हम आने वाली चुनौतियों का सामना करेंगे.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा का मजाकिया अंदाज, बेन स्टोक्स को किया ट्रोल, कहा- ‘आप उनसे पूछ सकते हो’
---विज्ञापन---
परिवार पर फोकस?
केन विलियमसन की प्रायोरिटीज से परिवार की तरफ शिफ्ट हो गई हैं, एक ऐसा बैलेंज जिसे उन्होंने खुले तौर पर स्वीकार किया. मंगलवार 23 दिसंबर को, वो और उनकी फैमिली दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरने वाले हैं, जहां वो SA20 लीग में खेलेंगे. ये कदम न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ उनके बदलते रिश्ते को दिखा रहा है.
यह भी पढ़ें- Year Ender: 2025 में इन भारतीय क्रिकेटर्स का रहा ICC रैंकिंग में दबदबा, 2 नाम तो उड़ा देंगे होश
अहम अग्रीमेंट किया साइन
एक कैजुअल प्लेइंग एग्रीमेंट पर दस्तखत करने के बाद, विलियमसन अब हर इंटरनेशनल असाइनमेंट के लिए खुद को अवेलेबल कराने के लिए बाध्य नहीं हैं, जिससे उन्हें ये चुनने की आजादी मिलती है कि वो राष्ट्रीय टीम के लिए कब खेलें. नतीजतन, न्यूजीलैंड के बारे में सोचने से पहले 6 महीने तक का वक्त लग सकता है, जिसमें मई 2026 में आयरलैंड के खिलाफ एक टेस्ट और उसके बाद जून में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज होगी.
10 हजार टेस्ट रन के करीब
न्यूजीलैंड को 2026 के आखिर में भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट और 2026-27 में ऑस्ट्रेलिया का 4 टेस्ट मैचों का मुश्किल दौरा देखना है. विलियमसन ने कहा, "इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जाना वाकई में बहुत रोमांचक संभावनाएं हैं. ये मुश्किल टूर हैं, और शानदार मौके हैं.' 10,000 रन के अहम पड़ाव के करीब (9461 रन) पहुंचने के बावजूद, विलियमसन ने जोर देकर कहा कि पर्सनल रिकॉर्ड उनके लिए ज्यादा मायने नहीं रखते. उन्होंने कहा, "मैंने कभी भी इस टीम का इस्तेमाल अपने पर्सनल फायदे के लिए नहीं किया है. आप जो भी रन बनाते हैं, वो असल में आपके नहीं होते, वो टीम के लिए होते हैं.'