Henil Patel Incredible Performance: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है. उनका पहला मैच यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के खिलाफ हो रहा है. इस मुकाबले में भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम के लिए हेनिल पटेल ने कमाल किया और 5 विकेट अपने नाम किए. इसी कारण वो चर्चा का विषय बने हैं. वो पिछले काफी महीनों से टीम इंडिया के लिए कमाल कर रहे हैं और अब उन्होंने फिर से अपनी तेज गेंदबाजी का जादू बिखेरा है.
U19 वर्ल्ड कप के पहले मैच में हेनिल ने मचाई धूम
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 का पहला मैच भारत और USA के बीच बुलावायो में मैच हो रहा है. भारत ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. उन्होंने भारत को पहली सफलता दिलाई और अमरिंदर गिल को आउट कर दिया. उन्होंने USA के विकेटकीपर बल्लेबाज अर्जुन महेश को पवेलियन का रास्ता दिखाया और उनके कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव को क्लीन बोल्ड कर दिया. हेनिल ने इसके बाद सबरीश प्रसाद और ऋषभ राज शिम्पी को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. USA 107 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पटेल ने 7 ओवरों में 16 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. ये उनके यूथ वनडे करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- U19 World Cup का किंग कौन? देखें चैंपियंस की पूरी लिस्ट, इन देशों के हाथ अब तक नहीं लगी ट्रॉफी
---विज्ञापन---
कौन हैं हेनिल पटेल?
हेनिल पटेल का जन्म 27 फरवरी 2007 को गुजरात के वलसाड में हुआ था. छोटी उम्र से ही क्रिकेट के प्रति उनका लगाव था और उन्होंने भारत के लिए खेलने का सपना देखा. उन्होंने जसप्रीत बुमराह के होमटाउन अहमदाबाद के क्लब्स में खेलना शुरू किया और फिर गुजरात की अंडर 19 एवं अंडर 23 टीम में जगह बनाई. उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से धमाल मचाया.
हेनिल को अधिक बाउंस मिलता है. इसी वजह से घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपना अलग नाम बनाया. इसी कारण सिलेक्टर्स ने उन्हें भारत की अंडर 19 स्क्वाड में जगह दी. पिछले काफी महीनों से वो लगातार अंडर 19 टीम इंडिया का हिस्सा हैं और उन्हें बड़े लेवल पर खेलने का अनुभव मिला है.
ये भी पढ़ें:- U19 World Cup 2026: USA ने टीम इंडिया के खिलाफ उतारी ‘इंडिया 11’, पहले ही मैच में हो गया खेला!