IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय दौरे पर आ रही दक्षिण अफ्रीका से टीम इंडिया का सामना होगा. 14 नवंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. 4 नवंबर तक इस इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है, ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि कब तक बीसीसीआई इस सीरीज के लिए टेस्ट टीम का ऐलान करेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली टेस्ट टीम में क्या बदलाव होगा, ये भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है.
जल्द होने वाला है टीम का ऐलान
मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी 2025-26 में सभी टीमें अपना तीसरा मुकाबला खेल रही हैं. जहां पर आज सभी मुकाबले खत्म हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के चयनकर्ता इस मुकाबले के खत्म होने का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में अगले 72 घंटों में टीम इंडिया का टेस्ट सीरीज के लिए ऐलान हो सकता है. वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी. ऐसे में वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान नवंबर के तीसरे हफ्ते में हो सकता है.
---विज्ञापन---
भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया में है. जहां पर वो कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ डिस्कस करके टीम पर जल्द ही फैसला लेगे. टीम इंडिया में 2 बदलाव हो सकते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ती नारायण जगदीशन की जगह वापसी तय है. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टीम में आ सकते हैं. शमी ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित किया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तानी टीम को भी मिली राहत
यहां पर देखें भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
पहला टेस्ट- 14 से 18 नवंबर- ईडन गार्डन्स कोलकाता
दूसरा टेस्ट- 22 से 26 नवंबर- बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी
ये भी पढ़ें: BCCI ने दिया राहुल द्रविड़ के बेटे को मौका, बड़े टूर्नामेंट में चमकी किस्मत, ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी 4 टीमें