TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

क्या हुआ था स्मृति मंधाना की संगीत की रात? पलाश मुच्छल की मां ने बताया पूरा घटनाक्रम  

Palash Muchhal and Smriti Mandhana: टीम इंडिया की सुपरस्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना की शादी बॉलीवुड के डायरेक्टर पलाश मुच्छल के साथ होने वाली थी. स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण इसे पोस्टपोन करना पड़ा था. शादी पोस्टपोन होने के कारण सोशल मीडिया पर अब कई तरह की बातें चल रही हैं. अब पलाश की मां ने संगीत की रात का पूरा घटनाक्रम बताया है. 

Palash Muchhal and Smriti Mandhana

Palash Muchhal and Smriti Mandhana: भारतीय सुपरस्टार स्मृति मंधाना की शादी को लेकर अब कई अफवाहें सोशल मीडिया पर चल रही है. कुछ फैंस उनके मंगेतर पलाश मुच्छल पर धोखेबाजी का आरोप लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी चैट लीक हो रही है. जिसके कारण ही उन्हें बहुत ज्यादा ट्रोल भी किया जा रहा है. अब पलाश मुच्छल की मां अमिता मुच्छल ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए संगीत की रात का पूरा घटनाक्रम बताया है.  

संगीत के दिन डांस कर रहे थे स्मृति के पिता 

बॉलीवुड के डायरेक्टर पलाश मुच्छल की मां अमिता मुच्छल ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए संगीत की रात का पूरा घटनाक्रम बताया है. उन्होंने स्मृति के पिता की तबियत को लेकर कहा, ‘एक दिन पहले उन्होंने खूब डांस किया था. बहुत ज्यादा खुश थे... इंस्टाग्राम पर स्टोरीज डाल रहे थे. फिर जब हम बारात की प्लानिंग कर रहे थे, तभी उन्हें तकलीफ हुई. पहले तो बताया नहीं, लेकिन जब बढ़ने लगी तो एम्बुलेंस बुलाई गई.' आपको बता दें कि शादी 23 नवंबर को होने वाली थी. इसी दिन सुबह स्मृति के पिता को हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा था. हालांकि अब उनकी तबीयत ठीक हो गई है. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कितने साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल? अफवाहों के बीच जानें कैसे शुरू हुई लव स्टोरी

---विज्ञापन---

स्मृति के पिता के करीब थे पलाश मुच्छल 

अमिता मुच्छल ने बताया कि पलाश और स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना का रिश्ता बहुत अच्छा था. इस बारे में बताते हुए अमिता मुच्छल ने कहा, ‘पलाश को अंकल से बहुत ज्यादा लगाव है. स्मृति से भी ज्यादा ये दोनों करीब हैं. जब अंकल को हुआ तो स्मृति से पहले पलाश ने ही कहा कि अभी फेरे नहीं करेंगे जब तक अंकल ठीक नहीं हो जाते. हल्दी हो चुकी थी इसलिए हमने उसे बाहर नहीं जाने दिया. रोते-रोते अचानक तबीयत खराब हो गई. 4 घंटे अस्पताल में रखना पड़ा. IV ड्रिप चढ़ाई, ECG हुआ और बाकी टेस्ट भी हुए. सब नॉर्मल आए, लेकिन स्ट्रेस बहुत ज्यादा है.’ 

ये भी पढ़ें: क्या सचमुच टूटने की कगार पर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी? ऐसे शुरू हुआ अटकलों का दौर


Topics:

---विज्ञापन---