West Indies T20 WC 2026 Team: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. मेगा इवेंट के लिए टीम की कमान शाई होप के हाथों में सौंपी गई है.
शिमरॉन हेटमायर सिलेक्टर्स का भरोसा जीतने में सफल रहे हैं, तो जेसन होल्डर को भी टीम में जगह दी गई है. जॉनसन चार्ल्स भी बल्ले से रंग जमाते हुए दिखाई देंगे. इसके साथ ही ब्रेंडन किंग को भी टीम में शामिल किया गया है. कैरेबियाई टीम अपने अभियान का आगाज स्कॉटलैंड के खिलाफ 7 फरवरी को करेगी.
---विज्ञापन---
वेस्टइंडीज टीम का ऐलान
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. शेमार जोसेफ को 15 सदस्यीय टीम में रखा गया है, तो रोवमैन पॉवेल भी बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे. शेरफेन रदरफोर्ड कैरेबियाई टीम के लिए इस टूर्नामेंट में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं.
---विज्ञापन---
रदरफोर्ड की हालिया फॉर्म कमाल की रही है.रोमारियो शेफर्ड भी सिलेक्टर्स का भरोसा जीतने में सफल रहे हैं. रोस्टन चेज को भी मौका दिया गया है. स्पिन गेंदबाज गुडाकेश मोती भी अपनी घूमती हुई गेंदों से कहर बरपाते नजर आएंगे.
वेस्टइंडीज टीम का शेड्यूल
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में वेस्टइंडीज को ग्रुप-सी में रखा गया है. टीम अपने अभियान की शुरुआत स्कॉटलैंड के खिलाफ 7 फरवरी को करेगी. इसके बाद अगले मैच में कैरेबियाई टीम की भिड़ंत इंग्लैंड के साथ 11 फरवरी को होगी. ग्रुप स्टेज के तीसरे मैच में वेस्टइंडीज का सामना नेपाल से होगा, तो 19 फरवरी को वेस्टइंडीज इटली से कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर भिड़ती हुई नजर आएगी.
ये भी पढ़ें: टूटेगा युवराज का 12 गेंदों में फिफ्टी का रिकॉर्ड? अभिषेक ने दिया जवाब, बताई पहली बॉल पर सिक्स लगाने की वजह
बता दें कि वेस्टइंडीज दो बार की चैंपियन है. पिछली बार यानी साल 2016 में जब भारत ने टी-20 विश्व कप की मेजबानी की थी, तो वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था.
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वेस्टइंडीज टीम
शाई होप (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, मैथ्यूज फोर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, शेमार जोसेफ, ब्रेंडन किंग, गुडाकेश मोती, रोवमेन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड,क्वेंटिन सैम्पसन, जयडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड.