Zimbabwe cricket: जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अपने दो खिलाड़ियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने ऐसे ड्रग्स का सेवन किया था जिस प्रतिबंध लगा है। जिसके बाद डोप टेस्ट में ये दोनों खिलाड़ी पॉजीटिव पाए गए। जिम्बाब्वे के ये दो खिलाड़ी वेस्ले मधवीरे और ब्रेंडन मावुता है। जिनके खिलाफ जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने एक्शन लिया है। क्रिकेट बोर्ड ने अब इन दोनों खिलाड़ियों को अगली सुनवाई तक सस्पेंड कर दिया है। दोनों खिलाड़ियों को एंटी डोपिंग नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया। जिसके बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट ने दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कारवाई की।
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने जारी किया बयान
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बयान जारी करते हुए बताया गया कि दोनों खिलाड़ी प्रतिबंधित ड्रग्स का सेवन करने के दोषी पाए गए है। वेस्ले मधवीरे और ब्रेंडन मावुता डोप टेस्ट में पॉजीटिव आए। जिसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों को मामले की पूरी सुनवाई नहीं होने तक के लिए सस्पेंड किया जाता है। अब ये खिलाड़ी अगले आदेश तक क्रिकेट की किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: संजू सैमसन की धमाकेदार पारी, इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ा पहला शतक
जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं दोनों खिलाड़ी
इन दोनों खिलाड़ियों ने जिम्बाब्वे की नेशनल टीम के लिए काफी क्रिकेट खेला है। वेस्ले मधवीरे ने जिम्बाब्वे के लिए 98 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें से 36 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मैच है। वनडे में मधवीरे ने 705 और टी20 में 1047 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी तरफ ब्रेंडन मावुता जिम्बाब्वे के लिए 4 टेस्ट, 12 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में मावुता ने 82 रन, वनडे में 88 रन और 61 रन बनाए है। इंटरनेशनल क्रिकेट में इनके नाम महज एक अर्धशतक है।
जिम्बाब्वे टीम के लिए चल रहा बुरा दौर
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए फिलहाल बुरा दौर चल रहा है। टी20 विश्व कप 2024 के लिए भी जिम्बाब्वे की टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई है। अब जिम्बाब्वे की टीम साल 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलती हुई नहीं दिखाई देगी। पिछले साल टी20 विश्व कप में इस टीम ने ठीकठाक प्रदर्शन किया था। टूर्नामेंट में इस टीम ने पाकिस्तान जैसी टीम को भी हराया था।