Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

बाज की तरह उड़कर लगाई डाइव, लेकिन थर्ड अंपायर ने दिया रन आउट का इशारा, वीडियो देख आएगी धोनी की याद

Danielle Gibson Run Out in WBBL: कोई बल्लेबाज खुद को रन आउट से बचाने की पुरजोर कोशिश करता है, लेकिन वो हमेशा कामयाब नहीं होता. ऐसा ही कुछ हुए वूमेन बिग बैश लीग में जब एक बैटर ने जबरदस्त छलांग लगाई, लेकिन खुद को सेव करने में नाकाम रही.

Chloe Ainsworth Run Out in WBBL

Danielle Gibson Run Out in WBBL: भले ही भारत में हर किसी का फोकस टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच हो रहे टी-20 इंटरनेशनल सीरीज की तरफ है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में हो रही वूमेन बिग बैश लीग में फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. कई विजुअल तो आपको इंटरनेशनल गेम्स जैसी एक्साइटमेंट पेश कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन (Perth Scorchers Women) और मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars Women) के मैच में, जब एक रन आउट की अपील ने स्टेडियम में मौजूद हर किसी की धड़कन को रोक दिया था.

देखने को मिला शानदार रन आउट

पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से बॉलर एमी एडगर (Amy Edgar) जब 16वें ओवर की 5वीं गेंद फेंकी तब 47 रन पर खेल रहीं मेग लैनिंग (Meg Lanning) शॉट मारने के बाद रन के लिए भागीं, दूसरे छोर पर मौजूद उनकी साथी डेनिएल गिब्सन (Danielle Gibson) जब तीसरे रन के लिए भागीं, तब बाउंड्री पर मौजूद फील्डर क्लोई एंसवर्थ (Chloe Ainsworth) ने विकेट के पास गेंद फेंकी. तब विकेटकीपर बेथ मूनी (Beth Mooney) ने स्टंप से गेंद को छुआ दिया.

---विज्ञापन---

डेनिएल गिब्सन खुद को रन आउट होने से बचाने के लिए जबरदस्त छलांग लगाई. फील्डर्स ने आउट की अपील की. फिर थर्ड अंपायर ने स्लो मोशन में चेक करने के बाद गिब्सन को आउट करार दे दिया. गिब्सन चाहती थीं कि इस 3 रन के साथ मेग लैनिंग की हाफ सेंचुरी पूरी हो जाए, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही.

---विज्ञापन---

मेग लैनिंग की 50 नहीं हुई पूरी

स्टार बल्लेबाज मेग लैनिंग (Meg Lanning) इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाईं और अगले ही ओवर में क्लोई एंसवर्थ (Chloe Ainsworth) की पहली ही गेंद पर स्टंप के पीछे कैच आउट हो गईं. वो 49 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गईं. पर्थ स्कॉर्चर्स की विकेटकीपर बेथ मूनी (Beth Mooney) ने जैसे कैच पकड़ा उनकी पूरी टीम जश्न में डूब गई.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी जारी रहेगी टीम इंडिया की T20 में बादशाहत, कोच-कप्तान पहुंचे भगवान जगन्नाथ मंदिर

धोनी के रन आउट की आई याद

डेनिएल गिब्सन के इस रन आउट ने धोनी के डिसमिसल की याद ताजा कर दी. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मैच भारतीय फैंस के लिए एक दर्दनाक याद है. 240 रनों का पीछा करते हुए, भारत ने शुरुआती झटकों के बाद एमएस धोनी (50) और रवींद्र जडेजा (77) की साझेदारी से मैच में वापसी की थी. पारी के 49वें ओवर में, जब भारत को 9 गेंदों पर 25 रन चाहिए थे, धोनी ने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर 2 रन लेने की कोशिश की.

दूसरा रन पूरा करते वक्त, मार्टिन गप्टिल ने डीप स्क्वॉयर लेग से एक शानदार थ्रो फेंका, जो सीधा स्टंप्स पर लगा. धोनी क्रीज से कुछ ही इंच दूर रह गए और रन आउट हो गए. इस बदकिस्मत डिसमिसल ने भारत की जीत की आखिरी उम्मीद तोड़ दी, और भारतीय टीम 18 रन से मैच हार गई. ये पल करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक दिल तोड़ने वाला पल था.

ये भी पढ़ें: बाबर आजम नहीं, ये भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान में हुआ सबसे ज्यादा सर्च, इंडिया में वैभव सूर्यवंशी का दिखा जलवा 


Topics:

---विज्ञापन---