IPL-2023: UAE में चल रही इंटरनेशनल टी20 लीग में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का बल्ला जमकर चल रहा है। खास बात यह है कि रूट ने अपनी बल्लेबाजी का स्टाइल पूरी तरह से बदल दिया है, जो कभी टाइमिंग और स्टालिश बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे, वह अब सूर्यकुमार यादव की तरह आड़े-तिरछे शॉट लगाकर रन बना रहे हैं। शारजाह वॉरियर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में रूट न शानदार बल्लेबाजी की।
रूट ने मारे चौके-छक्के
शारजाह वॉरियर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में भले ही रूट की टीम दुबई कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा हो। लेकिन जो रूट ने 80 रनों की शानदार पारी खेलकर अपने आलोचकों को जवाब दिया है।
जो रूट ने मैच में आखिर तक बल्लेबाजी की इस दौरान उन्होंने शानदार चौके और छक्के लगाए।
---विज्ञापन---
और पढ़िए –Ranji Trophy: रहाणे की टीम पर भारी पड़ा दिल्ली का ये बॉलर, हवा में उड़ा दिया शतकवीर का स्टंप
---विज्ञापन---
54 गेंदों में 80 रन
जो रूट ने शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली। रूट ने अपनी पारी में 8 शानदार चौके और 1 जबरदस्त छक्का लगाया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 148.14 का रहा। रूट की बैटिंग की स्टाइल की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने सूर्यकुमार यादव की स्टाइल में जमकर आड़े-तिरछे शॉट्स खेले।
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे रूट
बता दें कि जो रूट की यह बैटिंग देखकर राजस्थान रॉयल्स की टीम जरूर खुश हुई होगी। क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने जो रूट को आईपीएल के मिनी ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल किया है। ऐसे में आईपीएल से पहले उनका फॉर्म में आना राजस्थान रॉयल्स के लिए खुशखबरी है।
और पढ़िए –SA20: ‘सॉरी सचिन पाजी…’, आरपी सिंह और आकाश चोपड़ा ने सचिन तेंदुलकर से मांगी माफी, जानिए वजह
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
(codingninjas.com)