Happy New Year 2026: सभी नए साल का अपनी-अपनी तरह से स्वागत कर रहे हैं. क्रिकेट जगत के सितारे भी इससे दूर नहीं हैं. क्रिकेट के सभी सितारे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस लिस्ट में भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. किंग कोहली का पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ किया गया पोस्ट कुछ ही घंटों में बहुत ज्यादा वायरल हो गया है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के पोस्ट की भी चर्चा हो रही है.
क्रिकेट जगत ने नए साल 2026 की दी शुभकामनाएं
बीसीसीआई ने सभी क्रिकेट फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी है. आईपीएल की टीम भी इसमें शामिल है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स का नाम शामिल है. विराट कोहली दुबई से पोस्ट कर फैंस को बधाई दी है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने एक वीडियो पोस्ट कर फैंस को बधाई दी है. युवराज सिंह का पोस्ट भी चर्चा में है. कुछ खिलाड़ियों ने अभी तक पोस्ट नहीं किया है, लेकिन उनके परिवार में से किसी का पोस्ट आया है. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी का नाम शामिल है. साक्षी ने एक प्यारे पोस्ट के साथ फैंस को नए साल की बधाई दी है.
---विज्ञापन---
यहां पर देखें सभी शुभकामनाएं
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी से लेकर फिन एलन तक ने साल 2025 में बनाए 5 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसे तोड़ पाना लगभग ‘असंभव’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IPL 2026 में क्या बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान पर लगेगा बैन? BCCI की टिकी हुई हैं नजरें