TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

विराट कोहली के भाई ने फिर की संजय मांजरेकर की खिंचाई, ‘सबसे आसान फॉर्मेट’ वाले कमेंट पर कसा ऐसा तंज

Vikas Kohli Slam Sanjay Manjrekar: विराट कोहली पर किए गए कमेंट्स के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर विकास कोहली के लगातार निशाने पर हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस कमेंटेटर की जमकर खिंचाई की है. इससे पहले भी कोहली के बड़े भाई ने निशाना साधा था.

Virat Kohli Brother Vikas Kohli Hits Back at Sanjay Manjrekar: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ 1-2 से हारने के बावजूद विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला है. इसके साथ ही इस सुपरस्टार क्रिकेटर के बड़े भाई विकास कोहली ने उन क्रिटिक्स पर निशाना साधा जो उनके करियर के आखिरी दौर में उनके फैसलों पर सवाल उठा रहे थे.

अकेले डटे रहे कोहली

इंदौर में सीरीज के डिसाइडर मैच में भारत 41 रनों से हार गया, लेकिन इस हार के बीच कोहली अकेले खड़े रहे, और 338 रनों के मुश्किल टारगेट का पीछा करते हुए शानदार 124 रन बनाए. 3 मैचों में, 37 साल के कोहली ने 80 की औसत से 240 रन बनाए, जिसमें 93, 23 और 124 के स्कोर शामिल हैं, जो इस फॉर्मेट में उनके लगातार दबदबे को दिखाता है.

---विज्ञापन---

वनडे को बताया था 'सबसे आसान फॉर्मेट'

ये पारी भारत के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर संजय मांजरेकर के उस बयान के कुछ दिनों बाद आई, जिसमें उन्होंने कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने और वनडे जैसे 'आसान' फॉर्मेट में खेलने के फैसले पर सवाल उठाया था. सिडनी में 5वें एशेज टेस्ट के दौरान, जहां जो रूट और स्टीव स्मिथ ने शतक लगाए थे, तब ये कमेंट किया गया था, जिस पर फैंस ने काफी आलोचना की थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘विराट कोहली ने अपनी कमजोरी को सुधारने की जगह टेस्ट को अलविदा कहना चुना’, वनडे को तरजीह देने पर निराश हैं ये भारतीय दिग्गज

विकास कोहली का मांजरेकर पर निशाना

वनडे सीरीज खत्म होने के बाद विकास कोहली भी इस बहस में शामिल हो गए, जब विराट ने अपना 54वां वनडे शतक और 85वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया. थ्रेड्स पर एक पोस्ट में, जो अब वायरल हो गया है, उन्होंने मांजरेकर पर तीखा हमला किया. उन्होंने लिखा, 'मुझे हैरानी है कि क्रिकेट के मिस्टर एक्सपर्ट के पास क्रिकेट के सबसे आसान फॉर्मेट के लिए कुछ सुझाव हैं. इसके लिए आपको वहां होना पड़ता है. वैसे भी, जैसा कि मैंने कहा, कहना आसान है, करना मुश्किल.'

नीली जर्सी में कब दिखेंगे कोहली?

ये आंकड़े इस बात को सपोर्ट करते हैं. कोहली के पिछले 6 वनडे मैचों में, उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक बनाए हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए एक शतक और एक अर्धशतक भी बनाया, जिससे टेस्ट से हटने के बाद उनकी इंस्पिरेशन पर उठ रहे शक खत्म हो गए. कोहली अगली बार जुलाई 2026 में इंग्लैंड वनडे दौरे के दौरान भारत की जर्सी में दिखेंगे. उससे पहले, वो IPL 2026 पर फोकस करेंगे, उनका टारगेट आरसीबी को अपना खिताब बचाने में मदद करना है.


Topics:

---विज्ञापन---