TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

VHT 2025-26: रिंकू सिंह की टीम को मिली लगातार छठी जीत, बाल-बाल बची मुंबई, देखें सभी मुकाबलों के नतीजे 

VHT 2025-26: बीसीसीआई फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी 2026-26 का आयोजन कर रही है. जिसके छठे राउंड के मुकाबले 6 जनवरी को खेला गए. इस दिन विजय हजारे ट्रॉफी एलीट 2025-26 में 16 मुकाबले खेले गए. जिसमें मुंबई और हिमाचल प्रदेश के बीच मैच ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इसके अलावा रिंकू सिंह की कप्तानी में यूपी की टीम ने लगातार छठा मुकाबला जीता.

Vijay Hazare Trophy 2025-26

VHT 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी एलीट 2025-26 में कुल 16 मैच खेले गए. जहां पर फैंस को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. जिसमें मुंबई और हिमाचल प्रदेश के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिला है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच भी रोमांचक मुकाबला खेला गया. भारतीय कप्तान शुभमन गिल बुरी तरह से फेल हो गए, तो वहीं रिंकू सिंह का धमाकेदार प्रदर्शन आज भी जारी रहा. जिसके कारण ही उनकी टीम लगातार छठा मुकाबला जीत गई.  

बाल-बाल बच गई मुंबई क्रिकेट टीम 

मुंबई और हिमाचल प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में गेंद और बल्ले की शानदार टक्कर देखने को मिली. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 33 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 299 रन बनाए. बारिश से प्रभावित इस मैच में हिमाचल प्रदेश की टीम 292 रन ही बना सकी और 7 रनों से मुकाबला हार गई. मुंबई के लिए शिवम दुबे ने 4 विकेट अपने नाम किया.  

---विज्ञापन---

गिल हुए फेल फिर भी जीता पंजाब 

गोवा और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल खेलते हुए नजर आए. गिल सिर्फ 11 रन ही बना सके. गोवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम ने 35 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 212 रन बना लिए. पंजाब की टीम ने एक और मुकाबला इसी के साथ अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट अपने नाम किया. 

---विज्ञापन---

यूपी को मिली लगातार छठी जीत 

अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली यूपी की टीम ने अब विदर्भ को भी हरा दिया है. यूपी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए. कप्तान रिंकू सिंह ने 30 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली. जवाब में विदर्भ की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन ही बना सकी. 

हरियाणा और आंध्र प्रदेश के बीच मुकाबला हुआ टाई 

छत्तीसगढ़ की टीम ने महाराष्ट्र को करीबी मुकाबले में 6 रनों से हराया. वहीं सौराष्ट्र की टीम को सर्विसेज के खिलाफ 111 रनों से जीत मिली. दिल्ली की टीम ने रेलवे को 6 विकेट से हरा दिया. हरियाणा और आंध्र प्रदेश के बीच हुए मुकाबले में कुछ रोमांचक हुआ. जहां पर खराब लाइट के कारण वीजेडी मेडेथ लगाया गया और मैच टाई हो गया. 

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले धमाकेदार अंदाज में फाइनल जीता पाकिस्तान, अंडर-19 टीम को लगातार मिली दूसरी सफलता

बुरी तरह से हारी ओडिशा 

गुजरात की टीम ने ओडिशा को 233 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. वहीं सिक्किम के खिलाफ मुकाबले में उत्तराखंड की टीम 6 विकेट से जीत गई. असम को चंडीगढ़ के खिलाफ मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. तमिलनाडु की टीम ने त्रिपुरा को 54 रनों से हरा दिया. कर्नाटक की टीम को राजस्थान के खिलाफ 150 रनों से जीत मिली. 

मध्यप्रदेश की टीम को करीबी मुकाबले में झारखंड की टीम ने 2 विकेट से हराया. केरल की टीम ने पुडुचेरी को 8 विकेट से हरा दिया. बड़ौदा की टीम ने जम्मू और कश्मीर को 76 रनों से हरा दिया. हैदराबाद की टीम ने मजबूत बंगाल को 107 रनों से हरा दिया.

ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी की टीम बनी चैंपियन, फाइनल में मणिपुर को हराकर बिहार ने खिताब किया अपने नाम 


Topics:

---विज्ञापन---