Arjun Tendulkar: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर खेलते हुए नजर आ रहे हैं. अर्जुन गोवा क्रिकेट टीम के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं. अर्जुन ने अब आईपीएल में भी अपनी टीम बदल दी है. अर्जुन अब मुंबई इंडियंस की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. फैंस अब जानना चाहते हैं कि विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अब तक अर्जुन का प्रदर्शन कैसा रहा है.
अर्जुन तेंदुलकर का कैसा रहा है प्रदर्शन?
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अर्जुन गोवा के लिए पहला मैच नहीं खेलते हुए नजर आए थे. दूसरे मैच में उन्होंने टीम को ज्वाइन किया था. गोवा और हिमाचल प्रदेश के बीच खेले गए इस मुकाबले में अर्जुन बल्ले के साथ सिर्फ 1 रन बनाकर नाबाद थे. हालांकि गेंदबाजी के दौरान उन्होंने निराश करते हुए 6 ओवरों में ही 58 रन लुटा दिए. तीसरा मुकाबला सिक्किम के खिलाफ आज खेला गया है. जहां पर उन्होने नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 19 रन बनाए थे. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने बहुत अच्छी शुरुआत की थी. पहले 5 ओवरों में सिर्फ 17 रन ही दिए थे. हालांकि स्पेल खत्म होने तक अर्जुन 9 ओवर में 49 रन लुटा कर 1 भी विकेट नहीं लिया था. अर्जुन को अपने प्रदर्शन को अब और बेहतर करना होगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, मैदान पर टल गया बड़ा हादसा, हिटमैन को हो सकती थी इंजरी
---विज्ञापन---
आईपीएल में होगी अर्जुन की अग्निपरीक्षा
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले अर्जुन तेंदुलकर का मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड किया था. जिसमें मुंबई की टीम ने लखनऊ के स्टार तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को अपने साथ जोड़ा था. लखनऊ की टीम ने अर्जुन तेंदुलकर पर बहुत ज्यादा भरोसा किया है. ऐसे में वो उन्हें बहुत ज्यादा गेम टाइम भी दे सकते हैं. अर्जुन का अब तक आईपीएल में प्रदर्शन बहुत ही औसत दर्जे का रहा है. जूनियर तेंदुलकर को इस साल आईपीएल में खुद को साबित करना होगा.
ये भी पढ़ें: ‘गंभीर को रणजी ट्रॉफी टीम का होना चाहिए कोच…’ इंग्लैंड के दिग्गज ने भारतीय कोच पर दिया बड़ा बयान