Vaibhav Suryavanshi After Century: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने UAE के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने एशिया कप राइजिंग स्टार्स में 32 गेंदों पर तूफानी शतक लगा दिया. उनकी इस पारी ने फैंस का दिल जीत लिया. सूर्यवंशी ने 42 गेंदों में कुल 144 रन बनाए. उन्होंने इसी बीच 15 छक्के और 11 चौके लगा दिए. इसी वजह से इंडिया ए 4 विकेट खोकर 297 रन बना पाई और उन्होंने UAE को 148 रन से हरा दिया. वैभव सूर्यवंशी को अपनी शानदार पारी के बाद पिता की याद आई. वो अपने सफर के बारे में बात करते भावुक भी हो गए.
वैभव सूर्यवंशी ने पिता को दिया श्रेय
14 साल के वैभव ने ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद इंटरव्यू में अपने पिता का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि पिता की बचपन से दिखाई कठोरता का फायदा उन्हें आज दिख रहा है. उन्होंने कहा, 'मैं अपने पापा को क्रेडिट देना चाहूंगा. उन्होंने मुझे बचपन से बहुत कठोरता से रखा गया था. पहले लगता था कि वो इतने स्ट्रिक्ट क्यों हैं लेकिन अब समझ आता है. उसका असर ग्राउंड पर दिखता है. मेरा ध्यान नहीं भटकता है.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- CSK में शामिल हुए संजू सैमसन, नई टीम से खेलेंगे रवींद्र जडेजा, IPL इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड कन्फर्म!
---विज्ञापन---
'तब कहां था, अब कहां हूं'
सूर्यवंशी ने बताया कि उन्हें दबाव महसूस नहीं होता. उन्होंने इसी बीच अपने सफर को याद किया और भावुक बयान देते हुए कहा, 'फैंस सपोर्ट करने के लिए हैं. कोई दबाव महसूस नहीं होता है. एक बार जब ग्राउंड के अंदर जाओ, तो बाहर का कुछ सुनाई नहीं देता है. जब मैं पीछे देखता हूं, तो पता चलता है कि ये सब जीवन का सफर है. मैं तब कहां खेलता था और अब कहां खेलता हूं.'
पाकिस्तान के खिलाफ कमाल करेंगे वैभव सूर्यवंशी?
UAE के खिलाफ 144 रन की धुआंधार पारी खेलने के बाद वैभव सूर्यवंशी की नजर पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाने पर होगी. एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में अब इंडिया A की भिड़ंत पाकिस्तान शाहीन से होने वाली है. 16 नवंबर यानी कल इस मुकाबले का आयोजन होगा. वैभव काफी आत्मविश्वास के साथ इस मैच का हिस्सा बनेंगे और वो UAE की तरह पाकिस्तान के खिलाफ भी तबाही मचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन 5 खिलाड़ियों ने मचाई तबाही, पहले ही दिन सरेंडर हुई प्रोटियाज टीम