साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्टोक ने रनों का तूफान ला दिया है। स्टीव ने स्कॉटलैंड के खिलाफ ऐसी तूफानी पारी खेली है, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है। बल्लेबाज की यह पारी इतिहास के पन्नों में हमेशा-हमेशा के लिए दर्ज हो गई है। जो भी फैंस इस मैच को देखने के लिए आए थे, उन्होंने पैसा वसूल मैच का लुत्फ उठाया है। जब साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज मैदान पर उतरे तो ऐसा लगा कि साउथ अफ्रीका में पानी की नहीं बल्कि छक्के और चौकों की बारिश शुरू हो गई है। फैंस ने भी इस बारिश का खूब आनंद लिया है। बता दें कि बल्लेबाज ने स्कॉटलैंड के एक गेंदबाज को एक ही ओवर में 34 रन कूट दिए हैं। इस ओवर में स्टीव ने 5 छक्के और एक चौके लगाए हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: हैदराबाद टेस्ट में भारत की हार तय? आंकड़ों ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन
पंत का 6 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त
स्टीव स्टोक ने ना सिर्फ तूफानी पारी खेलीं हैं, बल्कि उन्होंने इस शानदार पारी के साथ ही भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जो रिकॉर्ड इस मैच से पहले ऋषभ पंत के नाम दर्ज था, अब स्टीव ने उसे अपने नाम पर रजिस्टर करा लिया है। बता दें कि अंडर 19 विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम दर्ज था। उन्होंने साल 2018 के अंडर 19 विश्व कप में नेपाल के खिलाफ सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। पंत ने इस रिकॉर्ड को 6 साल तक अपने पास रखा, लेकिन अब साउथ अफ्रीकी स्टार ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है।
ये भी पढ़ें;- IND vs ENG: केएल राहुल से हो गई बड़ी चूक, भारत को गंवाना पड़ सकता है मैच
सिर्फ 27 ओवर में चेज किया 270
बता दें कि स्टीव स्टोक ने इस पारी में सिर्फ 37 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली है। इस तूफानी पारी के दौरान खिलाड़ी के बल्ले से 7 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के भी निकले हैं। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाया। ऐसा लग रहा था कि यह मैच टक्कर का हो सकता है, लेकिन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज स्टीव स्टोक ने ऐसा तूफान लाया कि महज 27 ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी।