U19 Asia Cup Semifinal UAE vs PAK: संयुक्त अरब अमीरात में जारी अंडर 19 एशिया कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जहां बांग्लादेश की टीम ने भारतीय अंडर 19 टीम को हराकर उलटफेर किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान यूएई की टीम ने पाकिस्तान को हराकर सभी को चौंका दिया। यानी अब फाइनल में 17 दिसंबर रविवार को फाइनल में बांग्लादेश और यूएई की टीमें आमने-सामने होंगी। बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में भारत को 4 विकेट से हराया। वहीं पाकिस्तान को यूएई के खिलाफ 11 रनों से हार झेलनी पड़ी है।
पाकिस्तान को मिली पहली और शर्मनाक हार
पाकिस्तान की अंडर 19 टीम के लिए इस टूर्नामेंट में यह पहली हार रही है। जबकि यह हार ऐसी थी जिसने उसे टूर्नामेंट से ही बाहर करवा दिया। मेजबान यूएई के लिए यह जीत काफी बड़ी जीत रही। खास बात यह थी कि यह टूर्नामेंट उसके खुद के देश में ही खेला जा रहा है। अब होम टीम जब होम ग्राउंड पर फाइनल मुकाबले में उतरेगी। उसके लिए यह काफी गौरव की बात होगी। वहीं फैंस भी काफी संख्या में उमड़ सकते हैं।
भारत के हाथ लगी निराशा
भारतीय टीम के हाथ भी सेमीफाइनल मुकाबले में निराशा लगी है। लीग स्टीज में टीम को पाकिस्तान ने हराया था। इसके बावजूद टीम दो जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची थी। पर यहां टीम का प्रदर्शन एक बार फिर खास नहीं रहा और उसे बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले खेलते हुए भारतीय टीम महज 188 पर सिमट गई थी। जवाब में बांग्लादेश ने 42.5 ओवर में ही 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और फाइनल में जगह बनाई।