TrendingBMCiranTrump

---विज्ञापन---

U19 World Cup 2026: USA ने टीम इंडिया के खिलाफ उतारी ‘इंडिया 11’, पहले ही मैच में हो गया खेला!

USA Playing 11 Indian Origin Players: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत हो गई है. भारत और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के बीच पहला मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में एक अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. यूनाइटेड स्टेट्स की प्लेइंग 11 जब सामने आई, तो हर कोई हैरान था. टीम में सभी के सभी भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं.

USA की प्लेइंग 11 में सभी 'भारतीय'

USA Playing 11 Indian Origin Players: भारत और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 का पहला मैच हो रहा है. टीम इंडिया U19 विश्व कप इतिहास की सबसे सफल टीम है और वो छठा टाइटल जीतने के इरादे से उतरे हैं. आयुष म्हात्रे की कप्तानी में टीम इंडिया से बहुत उम्मीद है. यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की अंडर 19 टीम में एक अलग ही नजारा देखने को मिला है. उनकी प्लेइंग 11 में सभी के सभी खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं.

USA की प्लेइंग 11 में दिखा अनोखा नजारा

भारत और USA के बीच बुलावायो में मैच हो रहा है. टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीता और USA को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. यूनाइटेड स्टेट्स की प्लेइंग 11 जब सामने आई, तो सभी हैरान रह गए. उनकी टीम में एक भी अमेरिकी मूल का खिलाड़ी नहीं था. सभी भारतीय मूल के प्लेयर USA के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

---विज्ञापन---

उनके कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव का जन्म पुणे में हुआ था और अब वो USA की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं. अन्य सभी प्लेयर्स का भी भारत के साथ कनेक्शन है. कहा जा सकता है कि टीम इंडिया के साथ खेला हो गया है, क्योंकि उन्हें USA के बजाय एक तरह से अपने देश के ही प्लेयर्स से खेलना पड़ रहा है.

---विज्ञापन---

यूनाइटेड स्टेट्स की प्लेइंग 11: साहिल गर्ग, अमरिंदर गिल, अर्जुन महेश (विकेटकीपर), उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), ऋत्विक अप्पिडी, अदनीत झांब, अमोघ अरेपल्ली, नीतीश सुदिनी, सबरीश प्रसाद, अदित कप्पा, ऋषभ शिम्पी.

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK मैच का फैंस में जबरदस्त क्रेज, टिकट के लिए ऐसी होड़ कि वेबसाइट हो गई क्रैश! जानें पूरा मामला

टीम इंडिया की कैसी है प्लेइंग 11?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा उपलब्ध नहीं थे. अब अंडर 19 वर्ल्ड कप द्वारा उनकी टीम में वापसी हो गई. वैभव सूर्यवंशी पर सभी की नजर है. गेंदबाजी में दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान पर दारोमदार है.

टीम इंडिया की प्लेइंग 11: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगलिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल.

ये भी पढ़ें:- न्यूजीलैंड सीरीज के बीच मोहम्मद सिराज को मिली कप्तानी, इस टूर्नामेंट में बिखेरेंगे जलवा


Topics:

---विज्ञापन---