TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

टेम्बा बावुमा का क्या था कसूर? जो क्रिकेट अफ्रीका ने लिया इतना बड़ा फैसला? सीधे पद से ही कर दिया बर्खास्त

टेम्बा बावुमा से सीमित ओवरों की कप्तानी छीन ली गई है। उनकी जगह पर अब एडम मारक्रम वनडे और टी20 टीम की अगुवाई करेंगे।

क्या था कसूर?
वर्ल्ड कप 2023 में निराशानजक प्रदर्शन का असर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के ऊपर भी देखने को मिल रहा है। सेमी फाइनल तक पहुंचने वाली अफ्रीकी टीम ने आगामी सीरीज से पहले बड़ा फैसला लिया है। वर्ल्ड कप में टीम की अगुवाई करने वाले अनुभवी कप्तान टेम्बा बावुमा को वनडे और टी20 फॉर्मेट के उनके पद से बर्खास्त कर दिया है। उनकी जगह पर भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए एडम मारक्रम को कप्तान बनाया गया है। हालांकि टेस्ट फॉर्मेट में बावुमा टीम की अगुवाई करते रहेंगे। वर्ल्ड कप 2023 में बावुमा का प्रदर्शन: वर्ल्ड कप 2023 में अफ्रीकी टीम को टेम्बा बावुमा से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह इन उम्मीदों पर कुछ खास खरे नहीं उतर पाए थे। टीम के लिए टूर्नामेंट में उन्होंने कुल आठ मुकाबलों में शिरकत की। इस बीच वह आठ पारियों में केवल 145 रन ही बना सके थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी कुछ खास नहीं था। यही वजह है जो क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह बड़ा फैसला लिया है। यह भी पढ़ें- शादाब खान को लगी चोट तो कंधे पर लेकर भागा खिलाड़ी, पीसीबी के पास स्ट्रेचर तक के नहीं है पैसे? वायरल हुआ वीडियो

वर्ल्ड कप में सभी टीमों के खिलाफ बावुमा का प्रदर्शन:

08 रन - बनाम श्रीलंका 35 रन - बनाम ऑस्ट्रेलिया 16 रन - बनाम नीदरलैंड 28 रन - बनाम पाकिस्तान 24 रन - बनाम न्यूजीलैंड 11 रन - बनाम भारत 23 रन - बनाम अफगानिस्तान 00 रन - बनाम ऑस्ट्रेलिया

बावुमा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

बावुमा ने अफ्रीका के लिए अबतक कुल 130 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 169 पारियों में 5179 रन निकले हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम सात शतक और 25 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्हें छह पारियों में एक सफलता हाथ लगी है। टी20: एडम मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोट्जे (पहला और दूसरा टी20), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स। वनडे: एडम मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन और लिजाद विलियम्स। टेस्ट: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोट्जे, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडम मारक्रम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन।


Topics:

---विज्ञापन---