Shubman Gill and Ravindra Jadeja: भारतीय टीम अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. टी20 टीम में जिन स्टार खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है. वो अब रणजी ट्रॉफी 2025-26 में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. जिसमें टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है. दोनों एक दूसरे के खिलाफ 22 जनवरी को मैदान पर उतरने वाले हैं.
अब रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे गिल और जडेजा
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा 22 जनवरी को राजकोट के मैदान पर उतरने वाले हैं. इस दिन रणजी ट्रॉफी 2025-26 का सेकंड हाफ शुरू होने वाला है. जहां पर सौराष्ट्र और पंजाब की टीमें आमने-सामने आने वाली है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार सौराष्ट्र के लिए रवींद्र जडेजा खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं पंजाब की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए नजर आ सकते हैं. शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा दोनों ही फिलहाल बहुत अच्छी लय में नहीं नजर आ रहे हैं. खासकर रवींद्र जडेजा ने वनडे सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से निराश किया है. ऐसे में वो घरेलू क्रिकेट में खेलकर अपनी फॉर्म दोबारा हासिल करने का पूरा प्रयास करेंगे. वहीं कप्तान गिल भी अब बड़ी खेलकर धमाकेदार कमबैक करना चाहेंगे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: VHT Final: फाइनल में सौराष्ट्र को हराकर विदर्भ ने रचा इतिहास, 25 साल का खिलाड़ी बना असली हीरो
---विज्ञापन---
टॉप में आने की होगी अब जंग
रणजी ट्रॉफी 2025-26 में अब तक पंजाब और सौराष्ट्र की टीमों का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है. सौराष्ट्र की टीम जहां ग्रुप में चौथे नंबर पर तो वहीं पंजाब की टीम छठे नंबर पर नजर आ रही है. ऐसे में दोनों ही टीमें बड़ी जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में आगे बढ़ने का पूरा प्रयास करेंगी. फिलहाल उनके ग्रुप में कर्नाटक और महाराष्ट्र की टीमें टॉप 2 में नजर आ रही है. अपने स्टार खिलाड़ियों की वापसी के बाद दोनों ही टीमें मजबूत नजर आ रही है. ऐसे में फैंस को टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: ‘काफी निराशा हुई…’ सीरीज हारने के बाद शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान